IPL 2023 Closing Ceremony: 28 मई को रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा IPL का फाइनल मैच, रैपर किंग-न्यूक्लिया, डिवाइन करेंगे परफॉर्म
Advertisement

IPL 2023 Closing Ceremony: 28 मई को रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा IPL का फाइनल मैच, रैपर किंग-न्यूक्लिया, डिवाइन करेंगे परफॉर्म

IPL 2023 Final Closing Ceremony 2023: आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.जानें आईपीएल से जुड़ी सारी डिटेल. 

IPL 2023 Closing Ceremony: 28 मई को रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा IPL का फाइनल मैच, रैपर किंग-न्यूक्लिया, डिवाइन करेंगे परफॉर्म

IPL 2023 Closing Ceremony 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL Grand Finale) अब अपने फाइनल से बस एक कदम की दूरी पर है. आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. ऐसे में आईपीएल के समापन समारोह पर रंगारंग कार्यक्रम होने वाला है. आज के इस खबर में आपको बताएंगे आईपीएल फाइनल की सारी डिटेल. 

आईपीएल के फाइनल वाले दिन रैपर किंग और संगीतकार न्यूक्लिया (उदयन सागर) क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले हैं. इसके साथ ही डिवाइन भी शो के बीच में हिस्सा लेंगे. बता दें, फाइनल मैच से पहले ये समारोह भारतीय समयनुसार शाम 6:00 से शुरू हो जाएगा. 

बता दें, आईपीएल का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसमें चेन्नई के साथ आज के मैच में जीतने वाली टीम आपस में भिड़ेगी. 

आईपीएल 2023 में आज क्वालिफायर-2 का मुकाबला है. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं जीतने वाली टीम आईपीएल का फाइनल चेन्नई के साथ खेलेगी.

Trending news