Himachal Pradesh News: केंद्र सरकार के बजट से नालागढ़ के उद्योगपतियों की आई प्रतिक्रिया, कुछ लोगों ने जताई नाराजगी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2351198

Himachal Pradesh News: केंद्र सरकार के बजट से नालागढ़ के उद्योगपतियों की आई प्रतिक्रिया, कुछ लोगों ने जताई नाराजगी

Budget News: निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में मंगलवार को बजट पेश किया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ के उद्योगपतियों की इस पर मिली झुली प्रतिक्रिया सामने आई है. 

Himachal Pradesh News: केंद्र सरकार के बजट से नालागढ़ के उद्योगपतियों की आई प्रतिक्रिया, कुछ लोगों ने जताई नाराजगी

Nalagarh News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में मंगलवार को अपना बजट पेश किया और बजट आने के बाद हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के उद्योगपतियों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. 

Himachal News: मामूली कहासुनी के चलते दोस्त ने नशे के हालत में दोस्त पर चाकू से किया हमला, हुआ गिरफ्तार

कुछ उद्योगपतियों ने जहां इस बजट का स्वागत किया है. वहीं कुछ उद्योगपतियों की उम्मीदों पर यह बजट खड़ा नहीं उतर पाया है और उन्होंने कहा है कि सरकार ने खासकर धागा से संबंधित उद्योगों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा है और उनके लिए बजट में कोई भी ज्यादा बड़ा प्रावधान नहीं किया गया है. 

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए सिद्धार्थ ग्रुप के मालिक एवं बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ उद्योग संघ के उपाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने बताया कि इस बजट में धागा इंडस्ट्री के लिए कोई खास ध्यान नहीं रखा गया है. उन्होंने कहा है कि उद्योगपतियों को सरकार से काफी उम्मीदें होती है, जिसको लेकर वह केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से चंडीगढ़ में मुलाकात कर अपनी समस्याएं उन्हें बता चुके हैं. 

उन्होंने कहा कि 800 टन के करीब धागा और कपड़ा चीन से आ रहा है और उन्होंने धागे पर मिनिमम सपोर्ट प्राइस लगाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा है कि जो चीन से धागा और कपड़ा भारत में आ रहा है. उस पर ईस्पोर्ट ड्यूटी भी लगाई जानी चाहिए. साथ ही कहा कि धागा इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है, जो सबसे ज्यादा युवा वर्ग को नौकरी देती है और बजट से जो उम्मीदें धागा और कपड़ा उद्योगपतियों को थी. उस उम्मीदों पर बजट खड़ा नहीं उतर पाया है. 

उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि धागा इंडस्ट्री के उद्योगपतियों की समस्याओं की ओर भी ध्यान दिया जाए ताकि जब इंडस्ट्री ग्रोथ करेगी तो युवा वर्ग को भी ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल पाएगा. 

Trending news