New Year 2025: नववर्ष के पहले दिन श्री नैना देवी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2583464

New Year 2025: नववर्ष के पहले दिन श्री नैना देवी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

Naina Devi Mandir: बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में नववर्ष के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर देशभर से आए भक्तों ने नए साल की करी शुरुआत.

 

New Year 2025: नववर्ष के पहले दिन श्री नैना देवी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

Bilaspur News/विजय भारद्वाज: नए वर्ष का आगाज होते ही जहां एक ओर देश के विभिन्न होटलस व रेस्ट्रो में जश्न का माहौल है तो दूसरी ओर कईं लोग ऐसे हैं जिन्होंने नए साल के पहले दिन की शुरुआत देश के धार्मिक स्थलों में पूजा अर्चना के साथ शुरू की है. जी हां बात करें देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर की तो नववर्ष के पहले दिन ही पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सहित देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर पहुंची और मां नैनादेवी के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना के साथ अपने नए साल की शुरुआत की है. 

गौरतलब है कि नववर्ष पर भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा आरती के बाद रात्रि करीब डेढ़ बजे से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे. बता दें कि शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में नववर्ष मेले का आज अंतिम दिन है और नए साल के आग़ाज के साथ ही काफ़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मंदिर परिसर पहुंचने की उम्मीद है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन, मंदिर व पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी की हुई हैं. 

ये भी पढ़े-: Shimla Accident: नए साल के जश्न मातम में बदले; कार खाई में गिरने से तीन युवकों की गई जान

वहीं नववर्ष से पूर्व 30 दिसंबर व 31 दिसंबर को 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां नैनादेवी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है, जबकि 1 जनवरी को भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दरबार में पहुंचेंगे जिसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से 90 पुलिसकर्मी व 50 होमगार्ड के जवानों की अतिरिक्त नियुक्ति की गई है. 

इस बात की जानकारी देते हुए नैनादेवी मंदिर अधिकारी विपन ठाकुर ने कहा कि नववर्ष में श्रद्धालुओं की भीड़ नैनादेवी मंदिर पहुंचेगी जिसे देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जहां एक ओर सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त फोर्स नैनादेवी में लगायी गई है तो साथ श्रद्धालुओं के खाने पीने के लिए भंडारे की भी उचित व्यवस्था की गई है. 

वहीं सहायक सुरक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह ने कहा कि नए साल की शुरुआत होते ही भक्तों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी है जिसे देखते हुए जहां लाइनों में भक्तों को माता रानी के दर्शन करवाए जा रहे हैं तो साथ साफ़-सफ़ाई की भी पूरी व्यवस्था मंदिर परिसर में की गई है. वहीं नैनादेवी मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने माँ नैनादेवी ले दर्शन कर साल की शुरुआत की तो साथ ही प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डालकर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना भी की है.

Trending news