Himachal News: नाहन में HRTC ने NCMC कार्ड बनाने शुरू किए हैं. ऐसे में अब यात्री कार्ड से बिना इंटरनेट भी किराया दे सकेंगे. कार्ड को स्विप या स्कैन कर किराया देने की सुविधा होगी. कार्ड बनाने के लिए 100 रुपये का शुल्क चुकाना होगा.
Trending Photos
Himachal News: हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड(NCMC) की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के मुख्य अड्डा परिसर में भी निगम में यह कार्ड बनाने शुरू कर दिए है, जिसके लिए यहां विशेष काउंटर लगाया गया है. इस कार्ड के जरिए बस में बैठा व्यक्ति आसानी से कार्ड को स्वाइप कर या स्कैन कर किराया दे सकेंगे.
हिमाचल के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
अंतरराज्य बस अड्डा नाहन के प्रभारी नासिर मोहम्मद ने बताया कि इस कार्ड से यात्री कई सुविधाएं उठा पाएगा और इस कार्ड की विशेष बात यह है कि बिना इंटरनेट के भी इस कार्ड से यात्री किराए का भुगतान कर पाएगा क्योंकि कई बार इंटरनेट की समस्या के चलते ऑनलाइन किराए का भुगतान नहीं हो पाता है.
उन्होंने कहा कि कई बार सफर के दौरान यात्रियों के पास खुले पैसे किराया देने के लिए नहीं होते तो इससे उस समस्या से निजात मिल जाएगी. यही नहीं इस कार्ड के जरिए व्यक्ति बाजार में शॉपिंग भी कर पाएगा. उन्होंने बताया कि यह कार्ड 100 रुपये के शुल्क में बनाया जा रहा है और अधिकतम इस कार्ड में 1000 रुपये की राशि रखी जा सकती है. वहीं, कार्ड धारक अपने ही मोबाइल से इस कार्ड को रिचार्ज भी कर पाएंगे.
खास बात यह है कि एचआरटीसी बसों के अलावा इस कार्ड का इस्तेमाल दिल्ली मेट्रो, डीटीसी और हरियाणा रोडवेज मे भी सफर के लिए किया जा सकता है.
रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन