Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में जारी है शीतलहर, कई जिलो में तापमान शून्य से नीचे!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2124798

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में जारी है शीतलहर, कई जिलो में तापमान शून्य से नीचे!

Himachal Weather Update News in Hindi: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद शीतलहर को लेकर मौसम विभाग मे येलो अलर्ट जारी किया है. 
 

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में जारी है शीतलहर, कई जिलो में तापमान शून्य से नीचे!

Himachal Weather Today: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से काफी बर्फबारी हुई है, जिसके चलते राज्य का तापमान काफी ठंडा है. बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश के कई शहर शीतलहर की चपेट में हैं. वहीं, कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है. बता दें, कुकुमसेरी का न्यूनतम तापमान -14.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है. 

Isha Malviya and Samarth Jurel: ब्रेकअप के बीच ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल एक साथ किया रोमांटिक डांस, देखें

मौसम विभाग ने 23 और 24 फरवरी को राज्य के कई शहरों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, 29 फरवरी तक उच्च पर्वतीय कुछ क्षेत्रों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. जानकारी के अनुसार, बीते दिनों हुई बर्फबारी से राज्य में अभी भी 300 से अधिक सड़कें ठप हैं. इसके अलावा 162 बिजली ट्रांसफार्मर और 11 पेयजल आपूर्ति स्कीमें बाधित हैं.

Rakul Preet and Jackky Bhagnani wedding Video: रकुल प्रीत और जैकी भगनानी के शादी की वीडियो आई सामने

लाहौल-स्पीती में बर्फबारी का आनंद ले रहे पर्यटक
वहीं, हिमाचल प्रदेश का शीत मरुस्थल कहे जाने वाले जिले लाहौल-स्पीती में इन दिनों अच्छी बर्फबारी हुई है. प्रदेश के सबसे ठंडे तापमान वाले इस जिले में सर्दियों में बर्फ से ढकी वादियों को निहारने के लिए सैलानियों की भी तदाद बढ़ने लगी हैं, जिससे घाटी में अब सर्दियों में भी पर्यटन बढ़ने की उमीद जगी है.  बर्फ से ढकी इन वादियों को निहारने के लोग दूर-दूर ये यहां पहुंच रहे हैं.  

जानें न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 1.2, भुंतर 0.1, कुफरी -1.2, कल्पा -5.0,  धौलाकुआं 4.8, पालमपुर 2.5, ऊना 3.2, नाहन 6.1, चंबा 2.6, धर्मशाला 5.2, मनाली -1.9, कांगड़ा 4.2, मंडी 2.1, बरठीं 1.9, बिलासपुर 3.5, डलहौजी 2.0, भरमौर -2.5, सुंदरनगर 1.6, सोलन 0.7, कुकुमसेरी -14.8, नारकंडा -3.7, रिकांगपिओ -1.5,जुब्बड़हट्टी 4.4, पांवटा साहिब 10.0, समदो -8.9, सराहन 0.0, देहरागोपीपुर में 6.0 और  सेऊबाग -1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

Trending news