Himachal Weather Update: हिमाचल में इस साल बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, ऑरेंज अलर्ट के बीच जमकर बरसे बादल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1719993

Himachal Weather Update: हिमाचल में इस साल बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, ऑरेंज अलर्ट के बीच जमकर बरसे बादल

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई.

Himachal Weather Update: हिमाचल में इस साल बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, ऑरेंज अलर्ट के बीच जमकर बरसे बादल

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई. बता दें,  इस माह बारिश के बीच मौसम ने कई रिकॉर्ड तोड़े. इस बार मई में सामान्य से 84 फीसदी अधिक बारिश हुई. वहीं, लगातार 3-4 दिन से लगातार बारिश हो रही है. जिससे प्रदेश का तापमान एक दम गिर गया है. 

World Milk Day: वर्ल्ड मिल्क डे आज, जानें हर दिन दूध पीने के अनगिनत फाएदे

बता दें, राज्य में बारिश के कारण बुधवार को 77 सड़कें बंद रहीं. सिरमौर में 44, चंबा में 22, कुल्लू में 11, और बिलासपुर में 1 सड़क पर यातायात बंद रहा. इसके साथ ही कुल्लू-मंडी नेशनल हाईवे और सोलन जिले में कालका-शिमला नेशनल हाईवे-पांच पर कई जगह पहाड़ियों से पत्थर और मलबा सड़क पर आने से यातायात बीच-बीच में बाधित होता रहा. 

जानकारी के अनुसार, साल 2004 के बाद तीसरी बार मई में सामान्य से अधिक बारिश हुई.  मई में छह बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ.  प्रदेशभर में 116 मिलीमीटर बारिश हुई. इस माह में 15 दिन अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश  हुई. वहीं, जिला ऊना 31 मई को पहली बार अधिक ठंडा रहा. 

भारी बारिश के चलते चंबा में आठ बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे.  कुल्लू के बंजार की जीभी घाटी में बिजली के तार टूटने से करीब 12 गांवों में अंधेरा छा गया है. 

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल में मौसम अभी और सताएगा.  अभी 4 जून तक प्रदेश में बारिश और अंधड़ का दौर जारी रहने की संभावना है.  कई भागों में अंधड़ चलने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी हुआ है. 

जानें न्यूनतम तापमान
शिमला में  13.5, भुंतर 14.4, धर्मशाला 14.4,  कल्पा 7.8, ऊना 18.5, नाहन 18.3, केलांग 4.8, पालमपुर 15.0, सोलन 15.0, सुंदरनगर 16.9, कांगड़ा 17.0, मंडी 17.1, बिलासपुर 19.0, हमीरपुर 19.6, चंबा 17.1, डलहौजी 10.3, जुब्बड़हट्टी 15.4, कुफरी 10.2, कुकुमसेरी 7.5, नारकंडा 9.0, भरमौर 10.0, सेऊबाग 14.5, धौलाकुआं 21.7, बरठीं 19.2, मशोबरा 12.9, पांवटा साहिब 20.0, रिकांगपिओ 10.6, सराहन 10.5 और देहरा गोपीपुर में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Trending news