शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2562068

शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला

Himachal News: 18 से 21 दिसंबर तक धर्मशाला के तपोवन में हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर कई सवाल उठाए हैं.

 

शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला

Himachal Vidhan Sabha Winter Session/विपन कुमार: प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसंबर तक धर्मशाला के तपोवन में आयोजित होने जा रहा है. सत्र में भाग लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर धर्मशाला पहुंच चुके हैं. धर्मशाला पहुंचते ही नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला. जयराम ठाकुर कहा कि 2 साल की कांग्रेस सरकार में बहुत सारे मुद्दे सरकार के खिलाफ है, जिस पर विपक्ष बात करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि यह सत्र बहुत छोटा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मात्र चार दिन के सत्र के दौरान भी दो दिन तक मुख्यमंत्री सदन में मौजूद नहीं रहेंगे. 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि सरकार जवाब देने से भाग रही है कतरा रही है और सरकार से जवाब देने की स्थिति नहीं बन पा रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मनाया विपक्ष इस पर सरकार से प्रश्न पूछेगा कि यह जशन किस बात को लेकर था. अब हमें ताकि प्रदेश में त्रासदी के दौरान हजारों घर तबाह हुए उन्हें अभी तक प्रदेश सरकार मुआवजा नहीं दे पाई है. 

"जशन पर 25 करोड रुपए किए खर्च"
सरकार की ओर से आपदा के दौरान पूरी तरह से घर तबाह होने पर 7 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है, लेकिन 2 साल बीत जाने के बावजूद अभी तक कई जगहों पर पटवारी तक मौके पर नहीं पहुंच पाए है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के सभी कार्य ठप पड़े हैं और कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में करीब डेढ़ हजार संस्थानो को बंद किया है और उसके बावजूद भी वर्तमान सरकार जशन मना रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस जशन पर प्रदेश सरकार ने 25 करोड रुपए खर्च कर दिए. उन्होंने कहा कि आउटसोर्स पर लगे 10 हजार कर्मचारियों को सरकार ने घर पर बिठा दिया और जो कर्मचारी अभी तक है उन्हें 4 महीने से अभी तक वेतन नहीं मिल पाया है. 

"महिलाओं के 1500-1500 रुपए का क्या हुआ"
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के बिलासपुर में हुए कार्यक्रम में महिलाएं ही सरकार से सवाल पूछ रही है कि 1500-1500 रुपए का क्या हुआ. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले हमीरपुर के लोग ही उनसे जवाब मांग रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि लोग खुद इंटरव्यू देकर कह रहे हैं कि बेड़ा गरक हो गया है, कोई काम नहीं हो रहा है और गरीब की सुनी नहीं जा रही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की कई मुद्दों पर जो विपक्ष ने उजागर किए है,उन पर मुख्यमंत्री जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

"दे रहे 'समोसा' या 'जंगली मुर्गा' जैसे मुद्दे"
जयराम ठाकुर ने कहा कि  विधानसभा के आगामी सत्र में कई मुद्दे उठाए जाएंगे और भाजपा सत्र में सरकार से जवाब चाहती है. राज्य की जनता सरकार से निराश है और दूसरी ओर सरकार जश्न के मूड में है. बहुत सारे गंभीर मुद्दे हैं और सरकार बहुत लापरवाह दिख रही है. भाजपा के पास उठाने के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं चाहे वह शौचालय कर, सामान नीति या भ्रष्टाचार आदि हो. वे हमें ''समोसा'' या ''जंगली मुर्गा'' जैसे कई अन्य मुद्दे प्रदान कर रहे हैं, यह उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है. 

"महिला आईपीएस अधिकारी का शोषण"
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हमें पता चला कि कांग्रेस सरकार भाजपा नेताओं को बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने की योजना बना रही है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. वे एक महिला आईपीएस अधिकारी का शोषण कर रहे हैं और उन्हें जबरन छुट्टी पर भेज दिया है. हमें पता चला कि सरकार उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की योजना बना रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यकाल के कच्चे चिट्ठे की जांच की मांग भी करेगी.

Trending news