Himachal Rajya Sabha Election Result Out: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर बीजेपी (Himachal BJP Win in Rajya Sabha Election) से उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत हुई है. .
Trending Photos
Himachal Rajya Sabha Election Result Out: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए आज वोटिंग हुई है. जिसमें अब नतीजा आ गया है. बता दें, कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार के साथ खेला हो गया है. चुनाव में बीजेपी से उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत हुई है. .
जयराम ठाकुर ने इस बड़ी जीत पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि "इतना भारी बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस राज्यसभा सीट हार गई. मैं हर्ष महाजन को एक बार फिर बधाई देता हूं."
साथ ही कहा की काउंटिंग पूरी हो गई है. 34-34 वोट मिले हैं. विधिवत घोषणा बस बाकी रह गई है. जहां जीत की संभावना नहीं वहाँ बहुत बेहतरीन जीत हासिल हुई. इस जीत को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. महज एक साल के भीतर ही विधायकों ने उनका साथ छोड़ दिया है, तो आप कल्पना कर लीजिए.
WATCH राज्यसभा चुनाव | हिमाचल प्रदेश के एलओपी जयराम ठाकुर ने कहा, "इस जीत को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के सीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए... महज एक साल के भीतर ही विधायकों ने उनका साथ छोड़ दिया है। तो आप कल्पना कर लीजिए।" pic.twitter.com/nIN7MQnFpF
— ANI_HindiNews (AHindinews) February 27, 2024
WATCH | Rajya Sabha elections | Himachal Pradesh LoP Jairam Thakur says, "Despite having such a huge majority, Congress lost the Rajya Sabha seat...I congratulate Harsh Mahajan once again..." pic.twitter.com/wTRzlEiUlK
— ANI (ANI) February 27, 2024
WATCH | Haryana | Himachal Pradesh MLAs, who had arrived in Panchkula from Shimla, head back to their state.
Himachal LoP Jairam Thakur has claimed that BJP candidate Harsh Mahajan has won the Rajya Sabha election. pic.twitter.com/IyxbD1GGtM
— ANI (ANI) February 27, 2024
वहीं, भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कहा, कि यह भाजपा की, नरेंद्र मोदी की, अमित शाह की जीत है.'' प्रदेश भाजपा ने दावा किया है कि उनका उम्मीदवार चुनाव जीत गया है.
WATCH राज्यसभा चुनाव: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कहा, ''यह भाजपा की, नरेंद्र मोदी की, अमित शाह की जीत है।''
प्रदेश भाजपा ने दावा किया है कि उनका उम्मीदवार चुनाव जीत गया है। pic.twitter.com/5ekoQ3uw40
— ANI_HindiNews (AHindinews) February 27, 2024
हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि "मैं हर्ष महाजन (भाजपा उम्मीदवार) को बधाई देता हूं. उन्होंने जीत हासिल की है. वह मेरी बधाई के पात्र हैं. मैं उनकी पार्टी से कहना चाहूंगा -आत्मनिरीक्षण करें और सोचें. ऐसा कब हुआ कि एक 25 सदस्यीय पार्टी 43 सदस्यीय पार्टी के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करती है. बस एक ही संदेश है - हम बेशर्मी से वह काम करेंगे जिसकी कानून अनुमति नहीं देता.
WATCH राज्यसभा चुनाव | हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "मैं हर्ष महाजन (भाजपा उम्मीदवार) को बधाई देता हूं। उन्होंने जीत हासिल की है।'' pic.twitter.com/YAtaJA3NtF
— ANI_HindiNews (AHindinews) February 27, 2024
अपडेट जारी है...