Manimahesh Yatra 2023: मणिमहेश यात्रा पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यात्रा स्थल को 13 सेक्टर में बांटा गया है. इन सभी 13 सेक्टर में गेजेटेड ऑफिसर की तैनाती की तैनाती रहेगी.
Trending Photos
सोमी प्रकाश/चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में जल्द ही मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra 2023) आयोजित होने जा रही है. इस यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस महकमे की ओर से यात्रा स्थल को 13 सेक्टर में बांटा गया है. इन 13 सेक्टर में गजेटेड ऑफिसर की तैनाती रहेगी. वहीं, कानून व्यवस्था बनाए रखने और ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए 600 पुलिस कर्मचारी और 300 होमगार्ड जवानों की भी ड्यूटी रहेगी.
हर साल बड़ी तादाद में पहुंचते हैं भक्त
एएसपी चंबा विनोद कुमार धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि मणिमहेश यात्रा के दौरान बड़ी तादाद में शिव भक्त देश दुनिया के कोने-कोने से पहुंचते हैं. ऐसे में इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को आवाजाही में कोई दिक्कत ना आए, इसके लिए मणिमहेश यात्रा स्थल को 13 सेक्टर में बांटा गया है.
ये भी पढ़ें- OPS बहाली की मांग को लेकर 6 लाख कर्मचारी 1 अक्टूबर को दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन
गेजेटेड ऑफिसर को दी गई ये जिम्मेदारी
इन सेक्टर में तैनात रहने वाले गेजेटेड ऑफिसर की मणिमहेश यात्रा को व्यवस्थित ढंग से करवाने की जिम्मेदारी रहेगी. इसके अलावा कानून व्यवस्था बनाए रखने और ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए 600 पुलिसकर्मी और 300 होमगार्ड जवानों की ड्यूटी रहेगी ताकि मणिमहेश यात्रा हर्षोल्लास के साथ आयोजित हो सके.
WATCH LIVE TV