उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में 'ईट राइट मेला' का किया शुभारंभ, जानें क्या है इसका उद्देश्य
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2539134

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में 'ईट राइट मेला' का किया शुभारंभ, जानें क्या है इसका उद्देश्य

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को 'ईट राइट मेला' का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने मेला में लगीं प्रदर्शनियों और खाने-पीने के स्टॉल्स का जायजा भी लिया. 

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में 'ईट राइट मेला' का किया शुभारंभ, जानें क्या है इसका उद्देश्य

राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज ऊना जिला में 'ईट राइट मेला' का शुभारंभ किया. मेला स्थल पर उद्घाटन करने आए मुख्यअतिथि ने मेले में लगाई गईं प्रदर्शनियों और खाने-पीने के स्टॉल्स का जायजा भी लिया. इस मेले का मुख्य उद्देश्य जनता को पौष्टिक आहार, स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली और सही खान-पान के प्रति जागरूक करना है.

स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों के प्रदर्शन और प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल मैदान में 30 आकर्षक स्टॉल और प्रदर्शनियां लगाई गई हैं. इन स्टॉल्स के माध्यम से लोगों को पौष्टिक भोजन की आदत अपनाने और सही आहार के महत्व को समझाने का प्रयास किया जाएगा. इन स्टॉल्स में कृषि, बागवानी, पशुपालन, आयुर्वेद, डीआरडीए और खाद्य आपूर्ति विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग ने भगा लिया. साथ ही स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए स्थानीय खाद्य पदार्थ, जैविक उत्पाद और पारंपरिक व्यंजन भी पारंपरिक व्यंजनों और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मेले में विशेष स्टॉल लगाए गए हैं.

CM Sukhu ने युवाओं के लिए एक जागरूकता अभियान को दिखाई हरी झंडी, जानें इसका उद्देश्य

आज इस मेले में लोग गुड़ की चाय की चुस्की भी ले रहे हैं. मेला में गाय, भैंस और बकरी के दूध, दही, पनीर और अन्य डेयरी उत्पाद उपलब्ध हैं. इसके अलावा मेला में केमिकल मुक्त प्राकृतिक खेती उत्पादों और आयुर्वेदिक उत्पादों को जीवनशैली में शामिल करने के उपाय और फायदे भी बताए जा रहे हैं. ऊना में उगने वाले विभिन्न प्रकार के फलों और उनसे तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी भी मेले का हिस्सा रही हैं, वहीं इस मले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए. मुख्यतथि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने इस मेले को बेहतरीन प्रयास बताया है. उन्होंने इस मेले में लोगों से बढ़-चढकर भाग लेने की अपील की है. साथ ही लोकल खाने की तारीफ भी की. 

WATCH LIVE TV

Trending news