Dehra By Election: देहरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कांगड़ा में आदर्श आचार संहिता लागू
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2288970

Dehra By Election: देहरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कांगड़ा में आदर्श आचार संहिता लागू

Dharamshala News: देहरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कांगड़ा में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. वहीं, 100 बूथ  मतदान के लिए स्थापित होंगे

 

Dehra By Election: देहरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कांगड़ा में आदर्श आचार संहिता लागू

Dharamshala News: कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा के साथ ही जिला में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. यह जानकारी एडीसी सौरभ जस्सल ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभागार में पत्रकार वार्ता में दी. 

उन्होंने कहा कि राजपत्रित अनुसूची 14 जून, 2024 (शुक्रवार) को जारी की जाएगी तथा नामांकन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 21 जून, 2024 शुक्रवार होगी. वहीं, नामांकन पत्रों की छंटनी 24 जून, 2024 सोमवार को होगी तथा नामांकन वापिस लेने की अन्तिम तिथि 26 जून, 2024 बुधवार होगी.

वहीं, चुनाव 10 जुलाई, 2024 बुधवार को आयोजित किए जाएंगे. साथ ही 13 जुलाई, 2024 शनिवार को मतगणना की जाएगी.  उन्होंने बताया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 84,491 है, जिनमें 42,000 पुरूष तथा 42,491 महिला मतदाता शामिल हैं. 

साथ ही सर्विस वोटर्स 1,823 हैं, जिनमें 1,776 पुरुष व 47 महिलाएं हैं. पहले बार वोटर्स की संख्या 1,972 है, जिनमें 1077 पुरुष व 895 महिला मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि देहरा विस क्षेत्र में मतदान के लिए कुल 100 पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे. देहरा विधानसभा क्षेत्र में 10 पोलिंग बूथ हैं, जिनमें  98 साधारण व 2 क्रिटिकल पोलिंग बूथ हैं.

2022 में 71.39 फीसदी हुआ था मतदान
बता दें, अभी हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में देहरा विधानसभा क्षेत्र में 65.09 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था, जिसमें कुल 84,491 मतदाताओं में से 54,996 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं, वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के समय कुल 85 हजार 263 वोटर्स में से 60 हजार 866 ने मतदान किया था और मतदान प्रतिशतता 71.39 फीसदी रहा था.

देहरा विधानसभा में 85 से 99 वर्ष के मदाताओं की संख्या 1447 है, जिनमें 612 पुरुष व 835 महिलाएं, जबकि 100 से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 40 है, जिनमें 24 महिलाएं व 16 पुरुष शामिल हैं. 

Trending news