मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागी विधायकों को खनन माफिया, शराब माफिया और भू-माफिया का दिया दर्जा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2254704

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागी विधायकों को खनन माफिया, शराब माफिया और भू-माफिया का दिया दर्जा

Himachal Pradesh News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिलासपुर जिला के नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र के जगातखाना में कांग्रेस पार्टी द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने जनसभा को संबोधित किया. 

 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागी विधायकों को खनन माफिया, शराब माफिया और भू-माफिया का दिया दर्जा

विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में 01 जून को मतदान और 04 जून को मतगणना होनी है. ऐसे में प्रदेश की चार लोकसभा सीटों सहित छह सीटों पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान को महज 12 दिन शेष रह गए हैं. वहीं चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां व आरोप प्रत्यारोप का दौर भी लगातार बढ़ता जा रहा हैं. 

इसी के मद्देनजर रविवार को बिलासपुर जिला के नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र के जगातखाना में कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा उपस्थित रहे. इसके साथ ही जनसभा के दौरान कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल्य, पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर सहित जिला से पूर्व विधायक व कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें- मिशन 400 पार को सफल बनाने के लिए हमीरपुर पहुंचा भाजपा महिला मोर्चा

वहीं मंच से संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के समर्थन में जनता से वोट की अपील की. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फ्लॉप डायरेक्टर बताते हुए कांग्रेस के छह बागी व निष्कासित विधायकों पर भी जमकर निशाना साधा. 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार में सभी विधायकों को पूरा सम्मान दिया गया, लेकिन कांग्रेस पार्टी के छह बागी विधायक सम्मान के भूखे नहीं बल्कि पैसे के भूखे थे, इसलिए वे सभी भाजपा द्वारा दिए गए पैसों से भरी अटैची के लालच में आकर कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए. 

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि तीन निर्दलीय विधायक भी विधानसभा गेट पर खड़े होकर कह रहे थे कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए जबकि वह किसी भी पार्टी को समर्थन दे सकते थे, लेकिन भाजपा ने उनको इतना पैसा दे दिया कि वह भी अपना इस्तीफा देने को तैयार हो गए और उन्हें पैसों की दूसरी किस्त भी तब मिलती जब उनका इस्तीफा हो जाता, लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है, इसलिए वह तड़प रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Weather News: चिलचिलाती गर्मी से कुछ दिन और होना पड़ेगा परेशान, जानें मौसम का हाल

इसके साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी बागी विधायकों को खनन माफिया, शराब माफिया व भू-माफिया का दर्जा देते हुए अगले साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान सभी माफियाओं को सलाखों के पीछे करने का दावा किया और कांग्रेस सरकार द्वारा साढ़े तीन वर्षों का कार्यकाल पूरा करने का दावा करते हुए किसी भी हाल में भाजपा के प्रदेश सरकार को गिराने के षड्यंत्र को पूरा ना होने देने की बात कही. साथ ही सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बार प्रदेश में आयोजित चुनावों में धन बल का नहीं, बल्कि जन बल का इस्तेमाल कर सभी सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है.

WATCH LIVE TV

Trending news