Diwali 2023: सीयू में दीपावली पर्व मनाया गया. यहां दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार प्राडॅक्ट के स्टॉल लगाए गए थे. वहीं, विश्वविद्यालय अधिकारियों ने प्रॉडक्ट खरीदे.
Trending Photos
Dharamshala News: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में दीपावली पर्व बुधवार को हर्षोल्लास से मनाया गया. इस दौरान केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर धर्मशाला में हवन यज्ञ भी किया गया. जिसमें कुलपति प्रो.सत प्रकाश बंसल उनकी धर्मपत्नी, सीयू के फेल्क्टी मेंबर्स, नॉन टीचिंग स्टाफ, शोधार्थी और विद्यार्थी इस दौरान मौजूद रहे.
Shimla News: CM सुखविंदर के स्वास्थ्य में हुई सुधार! जल्द लौटेंगे शिमला, नरेश चौहान ने दी जानकारी
केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कुलपति प्रो.सत प्रकाश बंसल ने कहा कि सीयू प्रशासन का प्रयास रहता है कि इन त्योहारों के माध्यम से जो एक भावना है. वह सभी के भीतर जाए. उन्होंने कहा कि सीयू प्रशासन हर त्योहार को मनाता है और इसी उपल्क्षय में आज दिवाली के पर्व के ऊपर सीयू परिसर में लक्ष्मी पूजन का आयोजन किया गया है.
बंसल ने कहा कि सीयू प्रशासन ने जो भी गांव गोद लिए गए हैं. उनके सेल्फ हेल्प ग्रुप्स और दिव्यांगों द्वारा तैयार प्रोडक्टस के स्टॉल भी लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सीयू द्वारा गोद लिए गए गांवों में सीयू के सोशल वर्क के विद्यार्थी जाकर विभिन्न एक्टिविटीस करते हैं.
जिसके तहत वर्कशॉप भी आयोजित की जाती हैं और प्रॉडक्ट भी तैयार करवाए जाते हैं. कुलपति ने कहा कि स्टॉल में रखे उत्पाद बिकने पर दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर अलग सी खुशी नजर आ रही थी. सीयू के स्टूडेंटस, टीचर्स व नॉन टीचिंग स्टाफ से हम यही आवहन करते हैं कि जन्मदिन मनाएं तो दिव्यांग बच्चों संग मनाकर अपनी खुशी में उनकी खुशी को शामिल कर दोगुना करें. विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रयास रहता है कि दिव्यांगों को स्वावलंबी बनाएं.