Himachal Pradesh के भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1890508

Himachal Pradesh के भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. कभी कांग्रेस बीजेपी पर तंज कसती नजर आती है तो कभी बीजेपी कांग्रेस पर जुबानी हमला कर देती है. 

 

Himachal Pradesh के भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

समीक्षा कुमारी/शिमला: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और प्रवक्ताओं की बयानबाजी से ऐसा लगा रहा है कि जैसे भाजपा के धरने से कांग्रेस सरकार की हवा खिसकी हुई है. कांग्रेस के नेता केवल अपना चेहरा छुपाने के लिए मीडिया में तथ्य से परे बयानबाजी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा की कांग्रेस के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सवालों से क्यों भाग रहे हैं. हिमाचल की जनता पूछ रही है कि कांग्रेस पार्टी की 10 गारंटी कहां गईं. बहने 1500 रुपये प्रति महीना मांग रही हैं. युवा नौकरी मांग रहे हैं. किसान और बागबान सभी वर्ग के लोग अपने वादों के पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं. अगर हमने भी यही सवाल इनसे पूछ लिए तो इनको तकलीफ क्यों हो रही है.

ये भी पढ़ें- Hamirpur में बरसात के दौरान भी लोगों को मिल सकेगा पीने का साफ पानी

धर्माणी ने कहा कि शायद मुकेश अग्निहोत्री अपनी खीज मिटाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. अगर भाजपा के मुट्ठीभर लोग थे तो प्रशासन को 1000 पुलिस वाले लगाने की क्या आवश्यकता पड़ गई थी. कांग्रेस सरकार में डर और भय था, क्योंकि उनको पता है कि वह कई चीज छुपाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे तो अपने ही किए गए कर्म छुपाते नहीं हैं, लेकिन सारे कर्म जनता के समक्ष आ ही जाते हैं.

धर्माणी ने कहा कि भाजपा का धरना प्रदर्शन शानदार रहा हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और एक जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया. हमारा प्रदर्शन संकेतिक था और अनुशासित था. उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं ने मंच से बार-बार बोला था कि हम अनुशासन में रहेंगे और सरकार को संकेत देने के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का किया दावा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ताओं को नहीं बल्कि जानता को सरकार की प्रशंसा करनी चाहिए. जब भी सरकार बैक फुट पर जाती है तो उनके प्रवक्ता फट सरकार को बचाने के लिए निकल आते हैं, लेकिन शायद ये लोग यह भूल गए हैं कि प्रशंसा तो जनता को करनी चाहिए, अगर जनता खुश होती है तो सरकार का ग्राफ बढ़ता दिखाई देता है, लेकिन जब सरकार दुख की सरकार की तरह कार्य करती है तो ग्राफ ढलता दिखाई देता है. वर्तमान परिस्थितियों में तो इस सरकार का ग्राफ और जहाज दोनों डूबते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा झूठ बोलना तो कांग्रेस की फितरत में है और कांग्रेस नेता नरेश चौहान का झूठ बोलना भी स्वाभाविक है क्योंकि उनकी रोजी रोटी का सवाल है.

WATCH LIVE TV

Trending news