Himachal Political News: हिमाचल में 6 कांग्रेस विधायकों की सदस्यता रद्द होने पर सांसद प्रतिभा सिंह ने कही ये बड़ी बात
Advertisement

Himachal Political News: हिमाचल में 6 कांग्रेस विधायकों की सदस्यता रद्द होने पर सांसद प्रतिभा सिंह ने कही ये बड़ी बात

Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में क्रॉस वोटिंग मामले पर 6 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है. इस पर सांसद प्रतिभा सिंह ने क्या कहा. पढ़िए पूरी डिटेल..

Himachal Political News: हिमाचल में 6 कांग्रेस विधायकों की सदस्यता रद्द होने पर सांसद प्रतिभा सिंह ने कही ये बड़ी बात

Himachal Politics Latest Update: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बाद से लगातार राजनीति में उलट-फेर देखने को मिल रही ह. वहीं, हिमाचल में राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव में क्रॉस वोटिंग मामले पर विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने  प्रेस वार्ता की. 

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया, "दलबदल विरोधी कानून के तहत 6 विधायकों के खिलाफ मुझे याचिका मिली थी. 6 विधायक जिन्होंने चुनाव कांग्रेस से लड़ा और दलबदल विरोधी कानून के तहत उनके खिलाफ याचिका मिली. मैंने अपने 30 पेज के आदेश में काफी विस्तार से इसकी जानकारी दी है. मैंने उन 6 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है. अब वे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य नहीं है."

इनमें राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, इन्द्रदत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, देवेंद्र कुमार भुट्टो का नाम शामिल है. वहीं, 6 कांग्रेस विधायकों की सदस्यता रद्द किए जाने पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा, "जब आपको(सुखविंदर सिंह सुक्खू) एक साल से ज्यादा समय हो गया है, फिर भी आप उनके मसलों का संज्ञान नहीं ले रहे. उनकी बात नहीं सुन रहे तो उनका नाराज होना जायज है. अगर वे उन्हें बैठाकर बात करते तो आज यह स्थिति नहीं होती."

इस बात पर मीडिया के सवाल के पर हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, अभी मेरा इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं है. हमारे पर्यवेक्षक यहां आए हैं, उन्होंने परिस्थिति को देखा है और फिर स्पीकर ने फैसला लिया है. इसलिए मेरा इसपर कुछ कहना उचित नहीं है. पर्यवेक्षक यहां आए हैं और चीजें ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. हम उनसे फिर बात करेंगे कि कैसे चीजों को ठीक करना है. हिमाचल देवभूमि है और हम प्रभु राम का भी आशीर्वाद लेकर आए हैं. सबका आशीर्वाद साथ है, तो जो होगा अच्छा होगा. "

Trending news