Vote From Home: सिरमौर में 3293 दिव्यांग मतदाता करेंगे 1 जून को मतदान, घर बैठे वोटिंग की मिलेगी सुविधा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2188850

Vote From Home: सिरमौर में 3293 दिव्यांग मतदाता करेंगे 1 जून को मतदान, घर बैठे वोटिंग की मिलेगी सुविधा

Himachal Lok Sabha Chunav: नाहन में जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव को लेकर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में 3,293 दिव्यांग मतदाता मतदान करेंगे. 

Vote From Home: सिरमौर में 3293 दिव्यांग मतदाता करेंगे 1 जून को मतदान, घर बैठे वोटिंग की मिलेगी सुविधा

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव में इस बार 85 वर्ष की आयु के लोग भी घर बैठे मतदान कर सकेंगे. सिरमौर जिला में ऐसे करीब 2,753 मतदाता है, जिनकी उम्र 85 वर्ष की आयु से अधिक  है. जिला में चुनाव संबंधी प्रक्रिया के मद्देनजर नाहन में आज जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने इसे लेकर पत्रकारों से बातचीत की. 

Lok Sabha Election: मंडी में विक्रमादित्य सिंह ने की विशेष बैठक, कंगना रनौत पर उठाए सवाल!

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ऐसे लोगों को चिन्हित  किया गया है, जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है. साथ ही दिव्यांग जनों की श्रेणी को भी विशेष कैटेगरी में रखा गया है. जिला में 2,753 ऐसे मतदाता है, जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है. वहीं 3,293 दिव्यांग मतदाताओं की संख्या है. उन्होंने कहा कि 40% से अधिक दिव्यांगजन भी घर बैठे ही वोट कर सकते है. 

WhatsApp Down: क्या आपको भी व्हाट्सएप चलाने में हुई दिक्कत? ना हो परेशान, ये है वजह

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों पर सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि मतदान की प्रतिशतता को बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों को अभियान में शामिल किया गया है ताकि अधिकतम मतदान को सुनिश्चित किया जा सके. सिरमौर जिला में कुल 589 मतदान केंद्र है और मतदान केंद्र तक पहुंच कर कर्मचारी लोगों को जागरूक कर रहे है. 

जानकारी के लिए बता दें, हिमाचल में आखिरी चरण यानी की 1 जून को वोटिंग होगी. इस दिन लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के उपचुनाव सीटों पर भी मतदान होगी. 

रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन 

Trending news