Bilaspur News: एम्स अस्पताल बिलासपुर में खून की कमी के चलते गर्भवती महिला को आईजीएमसी शिमला रेफ़र करने के लिए गया. हालांकि, एंबुलेंस में ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. ऐसे में इस मामले में उपायुक्त बिलासपुर की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया.
Trending Photos
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में एम्स के डॉक्टरों ने एक गर्भवती महिला को खून की कमी बताकर किसी दूसरे हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद इस मामले में उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. निधि पटेल की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है.
शिमला में BJP विधायक रणधीर शर्मा ने CM सुक्खू पर उठाए सवाल, कहा-बागवानों के साथ हो रहा खिलवाड़
वहीं उपायुक्त बिलासपुर एविड हुसैन सादिक ने बताया कि यह दुर्भाग्य की बात है कि बिलासपुर जिला में इस तरह की घटना सामने आई है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह गनीमत रही कि जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. वहीं, भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी गई है, जो कि जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और रिपोर्ट के आधार पर आगामी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
Shimla News: संजौली में बनेगी शिमला की पहली हाइड्रोलिक पार्किंग,10 हजार होगी क्षमता
गौरतलब है कि गत दिनों बिलासपुर जिला के सदर उपमंडल की एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लाया गया था. ईद की छुट्टी होने के कारण अस्पताल में गायनी चिकित्सक के ना होने पर उसे एम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया था. जहां एम्स के डॉक्टरों ने ब्लड बैंक में खून की कमी बता कर गर्भवती महिला को शिमला रेफर किया था, लेकिन एंबुलेंस कर्मियों ने बीच रास्ते में ही महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया था.
वहीं महिला के प्रसव की जानकारी देते हुए महिला के पति ने सारी घटनाक्रम की वीडियो बनाकर जानकारी सांझा की थी, जिसके बाद इस लापरवाही को देखते हुए उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने कमेटी का गठन कर दिया है और जल्द ही मामले के संबंध में उचित कार्रवाई की बात कही है.