हिमाचल के कृषि मंत्री चंद्र कुमार चौधरी का BJP पर वार, कहा-उपचुनावों में बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा को दिखाऊंगा आईना
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2186132

हिमाचल के कृषि मंत्री चंद्र कुमार चौधरी का BJP पर वार, कहा-उपचुनावों में बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा को दिखाऊंगा आईना

Himachal Congress News: कांग्रेस पार्टी ने सुधीर शर्मा को लीडर बनाया आज वे भाजपा में सेवा और नौकरी कर रहे हैं- हिमाचल के कृषि मंत्री चंद्र कुमार चौधरी 

हिमाचल के कृषि मंत्री चंद्र कुमार चौधरी का BJP पर वार, कहा-उपचुनावों में बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा को दिखाऊंगा आईना

Dharamshala News: लोकसभा कांगड़ा-चंबा के कांग्रेस के प्रभारी चंद्र कुमार ने धर्मशाला में प्रेसवार्ता में कहा कि विधानसभा के उपचुनावों में धर्मशाला से भाजपा के प्रत्याशी सुधीर शर्मा को यहां रहकर आईना दिखाऊंगा. कांग्रेस से बागी होने वाले सुधीर शर्मा को कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बाहर का रास्ता दिखाएंगे. इसके अलावा पांच अन्य बागियों को भी उपचुनावों में उनका असली चेहरा दिखाया जाएगा. 

Lok Sabha Election 2024: चुनाव में केंद्र के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार- पूर्व CM जयराम ठाकुर

वहीं, उपचुनावों के पहले सुधीर की कितनी संपत्ति और कहां-कहां होटल हैं. इसकी रिपोर्ट जनता के सामने रखेंगे, जिससे जनता को उसके असली चेहरे का पता चल सके. कृषि मंत्री चंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने सुधीर शर्मा को लीडर बनाया आज वे भाजपा में सेवा और नौकरी कर रहे हैं. 

10 सालों में ही भाजपा में प्रताड़ित होकर सुधीर फिर कांग्रेस से शामिल होने के लिए कहेंगे. जिस पार्टी ने सुधीर और उसके पिता को इतना मान-सम्मान दिया. आज उसी पार्टी को तोड़ने का काम सुधीर ने किया है, जो शर्मनाक है. आज भाजपा में शामिल होकर सुधीर कह रहे हैं कि उन्हें कांग्रेस में घुटन महसूस हो रही है. जबकि कांग्रेस के समय में मंत्री थे तो उस समय उन्हें घुटन महसूस नहीं हुई. 

चंद्र कुमार ने कहा कि धर्मशाला की जनता ने सुधीर को नकार दिया है और अब भीड़ एकत्रित करने के लिए उन्हें बैजनाथ और कांगड़ा से लोग बुलाने पड़ रहे हैं.  उन्होंने कहा कि आया राम गया राम की राजनीति ज्यादा समय नहीं चलेगी. उन्होंने आरोप लगाए कि इससे पहले भी सुधीर ने लोकसभा चुनावों में लड़ने और उपचुनावों में लड़ने से मना कर दिया था, जिस वजह से पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था,  लेकिन अब जनता जान गई है कि सुधीर किसी के नहीं हैं और लोग उन्हें उपचुनावों में हार का मुंह दिखाएगी. 

रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला

 

Trending news