HRTC Bus News: एचआरटीसी की बस में कुकर के बाद हीटर का काटा गया टिकट, 264 रुपये लिया किराया
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2555196

HRTC Bus News: एचआरटीसी की बस में कुकर के बाद हीटर का काटा गया टिकट, 264 रुपये लिया किराया

HRTC News: एचआरटीसी बस में कुकर के बाद अब हीटर का टिकट काटा गया है. हीटर का 264 रुपये का टिकट शिमला से धर्मशाला रूट पर काटा गया. प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने इस पर सवाल खड़े किए हैं.

 

HRTC Bus News: एचआरटीसी की बस में कुकर के बाद हीटर का काटा गया टिकट, 264 रुपये लिया किराया

नितेश सैनी/मंडी: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने एचआरटीसी लगेज पॉलिसी के जरिए खूब लूट मचाई है. डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री के विभाग ने आम जनता से बस यात्रा के दौरान एक तरह से वसूली शुरू कर दी है. यात्रा के दौरान 30 किलोग्राम सामान यात्री मुफ्त ले जा सकता है. फिर भी यात्रियों के कुकर और हीटर जैसे सामान के टिकट काटे जा रहे हैं. 

ताजा मामले में अब कुकर के बाद हीटर का टिकट काटने का मामला सामने आया है. परिवहन विभाग ने यहां हीटर का 264 रुपये किराया वसूल किया है. धर्मशाला की सैंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र मोहन लाल से एचआरटीसी के परिचालक ने डेढ़ किलो के हीटर का टिकट लिया. अब हीटर और टिकट की फोटो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो पर प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने सवाल खड़ा किया है. 

Manali में जमने लगा सड़कों पर बह रहा पानी, तापमान में लगातार गिरावट जारी

उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जिनके पास ट्रांसपोर्ट विभाग का जिम्मा है वह कहते हैं कि किसी भी यात्री से सामान का किराया नहीं लिया जाएगा, लेकिन अब कुकर के बाद हीटर का भी किराया वसूला गया है. यह बहुत ही शर्मनाक है. राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश की सरकार पिछले 2 वर्षों से लगाकर बेवजह जनता से टैक्स वसूली करने का काम कर रही है और लगातार कर्जा लेकर अपने मित्रों को दोस्तों पर लुटाया जा रहा है.

बता दें, मंडी जिला के सराज के गाड़ागुसैणी के रहने वाले मोहन लाल चार दिंसबर को शिमला से धर्मशाला गए थे. इस दौरान बस में जब सवार हुए तो परिचालक ने उनसे डेढ़ किलो के हीटर का 264 रुपये टिकट काट लिया. इस दौरान मोहनलाल ने परिचालक से कहा कि यह घरेलू सामान है तो उसने लिस्ट दिखाई और कहा कि इलेक्ट्रॉनिक आइटम का किराया लगता है.

Mandi News: नेरचौक में ढाबे में फटा सिलेंडर, 7 लोग बुरी तरह झुलसे

मोहनलाल के मुताबिक यह 1300 रुपये का हीटर था. वह कांगड़ा में सैंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ता है. इसे भी वहीं ले जा रहा था. बता दें, शिमला से धर्मशाला की दूरी 241 किमी है. इससे पहले मंडी से औट तक के लिए कुकर का 23 रुपये का टिकट काटा गया था. इस पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी सवाल उठाए थे.

WATCH LIVE TV

Trending news