Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के पावन पर्व पर अपने दोस्त और परिवार को करें ऐसे Wish
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1534616

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के पावन पर्व पर अपने दोस्त और परिवार को करें ऐसे Wish

Basant Panchami Wishes:  इस बार बसंत पंचमी 26 जनवरी 2023 को पड़ रहा है. ऐसे में आज की इस खबर में हम आपके लिए लाए हैं, बसंत पंचमी की शुभकामनाएं (Basant Panchami Wishes in Hindi) जिसे आप अपने दोस्त, परिवार (Saraswati Puja Wishes) को भेज सकते हैं. 

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के पावन पर्व पर अपने दोस्त और परिवार को करें ऐसे Wish

Basant Panchami Wishes: हर साल माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर बसंत पंचमी (Basant Panchami Puja) मनाई जाती है. इस बार बसंत पंचमी 26 जनवरी 2023 गुरुवार के दिन पड़ रहा है. हिंदू धर्म में बसंत पंचमी (Basant Panchami) का काफी महत्व होता है. इस दिन विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की पूरे देश में पूजा की जाती है. 

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर क्यों पहनते हैं पीले रंग के कपड़े, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

हमारे देश में ऋतुओं में सबसे श्रेष्ठ ऋतु बसंत ऋतु को ही माना जाता है. ये दिन मां सरस्वती का होता है. इस ऋतु की पहचान सुहावने मौसम के तौर पर जानी जाती है. जिस समय ना तो ज्यादा ठंड होती है और ना ही ज्यादा गर्मी. ऐसे में आज की इस खबर में हम आपके लिए लाए हैं, बसंत पंचमी की शुभकामनाएं (Basant Panchami Wishes in Hindi) जिसे आप अपने दोस्त, परिवार (Saraswati Puja Wishes) को भेज सकते हैं. 

Mauni Amavasya 2023 Date: 21 या 22 जनवरी किस दिन है मौनी अमावस्या? जानें स्नान और दान-पुण्‍य का महत्‍व

मां सरस्वती का बसंत है त्योहार,
आपके जीवन में आए सदा बहार,
सरस्वती मां द्वार आपके विराजे हरपल,
हर काम आपका हो जाए सफल

इस साल का यह बसंत
आपको खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दें आपके जीवन में रंग

तुझमें ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष, 
आप सभी को HAPPY BASANT PANCHAMI

कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरा रहे,
संक्रांति पर हमारी यही दुआ…!!
WISH U HAPPY BASANT PANCHAMI!!

इस वसंत पंचमी मां सरस्वती आपको
हर वो विद्या दे जो आपके पास नहीं है,
जो है उस पर चमक दे जिससे आपकी दुनिया चमक उठे,
वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं!

हे शारदा मैया…
हे शारदा मैया…
तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता है,
तुझमें ही नवाते शीश
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष 
Happy Basant Panchmi 2023

Watch Live

Trending news