Himachal Pradesh News: बिलासपुर में अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1910607

Himachal Pradesh News: बिलासपुर में अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन

Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय बिलासपुर में जिलास्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसका शुभारंभ घुमारवीं से कांग्रेस विधायक राजेश धर्माणी ने किया. 

 

Himachal Pradesh News: बिलासपुर में अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन

विजय भारद्वाज/बिलासपुर: विद्यार्थी जीवन में मानसिक क्षमताओं के साथ-साथ सामाजिक कौशल के विकास और अनुशासन को बनाए रखने के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं. इसी दिशा में स्कूली छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में आगे बढ़ने के मकसद से मुख्यमंत्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय बिलासपुर के मैदान में जिलास्तरीय अंडर-19 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका घुमारवीं से कांग्रेस विधायक राजेश धर्माणी ने शुभारंभ किया.
 
बिलासपुर जिला के 31 स्कूलों से प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
जिला में आयोजित हुई इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बिलासपुर जिला के 31 स्कूलों से करीब 1000 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया है. वहीं प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायकराजेश धर्माणी ने कहा कि शिक्षा से बुद्धि और ज्ञान विकसित होता है. वहीं विद्यार्थियों में शारीरिक स्वास्थ्य और अनुशासन भाव का विकास करने के लिए खेलों की अनिवार्यता भी जरूरी है. 

ये भी पढ़ें- Leopard News: शिमला के इस इलाके में दिखे तेंदुए, आस-पास के इलाके में फैली दहशत

राजेश धर्माणी ने अध्यापकों और विद्यार्थियों से की खास अपील
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कोई ना कोई प्रतिभा छुपी होती है, जिसे तराशना अध्यापकों का कर्तव्य है, लेकिन शिक्षा के साथ-साथ अब विद्यार्थी को खेलों में भी आगे बढ़ने व खेलजगत में अपना भविष्य बनाने के लिए आगे आना चाहिए ताकि शहर से लेकर ग्रामीण स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके. 

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: नालागढ़ में NHAI के खिलाफ FIR करने की उठी मांग, लगा बड़ा आरोप

ये प्रतियोगितां का किया जा रहा आयोजन
विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि खेलों में अनुशासन और नियमपूर्वक भाग लेने व उच्च भावना को सम्मान प्रदान करने के लिए भी खिलाड़ियों को शपथ दिलवाई है. गौरतलब है कि चार दिनों तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग, रेसलिंग, जूडो सहित विभिन्न खेलों में करीब 1 हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news