Himachal News: फतेहपुर-इंदौरा के कई गांवों भरा पानी, सैकड़ों लोग अभी भी फंसे
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1826279

Himachal News: फतेहपुर-इंदौरा के कई गांवों भरा पानी, सैकड़ों लोग अभी भी फंसे

Indora News in Hindi: इंदौरा और फतेहपुर में फंसे लोगों को बचाने के लिए मौके पर स्वयं डटे डीसी. सेना और वायु सेना ने संभाला रेस्क्यू ऑपरेशन. 

Himachal News: फतेहपुर-इंदौरा के कई गांवों भरा पानी, सैकड़ों लोग अभी भी फंसे

Indora News: पौंग के साथ लगते फतेहपुर और इंदौरा में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ के साथ-साथ अब भारतीय सेना और वायु सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है.  उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल स्वयं मौके पर जाकर राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. 

निपुण जिंदल ने बताया कि पोंग बांध से अत्याधिक पानी छोड़े जाने के कारण साथ लगते फतेहपुर और इंदौरा क्षेत्र में कईं लोगों के फंसे होने की जानकारी प्रशासन को मिली थी. उन्होंने बताया कि पानी का स्तर ज्यादा होने के कारण बोट के माध्यम से लोगों को निकालना संभव नहीं हो पा रहा था. 

स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से भारतीय सेना और वायु सेना से संपर्क साधा. उन्होंने बताया कि सेना ने त्वरित प्रभाव से ममून कैंट से इंदौरा के लिए और योल कैंट से फतेहपुर के लिए टीमें मौके पर भेजीं.  वहीं लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैनात कर दिए गए हैं.  उपायुक्त ने बताया कि अब सेना, वायु सेना और एनडीआरएफ की मदद से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. 

उन्होंने बताया कि लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए फतेहपुर के वजीर राम सिंह पठानिया स्टेडियम और ढमटाल में अस्थायी हेलीपैड बनाए गए हैं.  चॉपर के माध्यम से एयरलिफ्ट किए जा रहे लोगों के लिए वहीं पास में ही रिलीफ कैंप स्थापित किए गए हैं.  वहीं बोट के माध्यम से रेस्क्यू किए जा रहे लोगों के लिए बढुखर में राहत शिविर प्रशासन द्वारा स्थापित किया गया है. 

साथ ही कहा कि पोंग में जलस्तर के बढ़ने की संभावना को देखते हुए पहले से ही एनडीआरएफ की एक टीम को काठगढ़ मंदिर में तैनात किया गया था.  उन्होंने बताया कि इस टीम को भी तुरंत प्रभाव से इंदौरा के लिए भेजा गया तथा फतेहपुर के लिए एनडीआरएफ की एक अन्य टुकड़ी रवाना की गई.  उन्होंने कहा कि दोनों क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है तथा हर व्यक्ति को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन प्रयासरत है. 

Trending news