Nurpur News in Hindi: प्रदेश भर में चिकित्सकों द्वारा पेन डाउन स्ट्राइक के 8वें दिन सिविल अस्पताल नूरपुर में 9.30 से 12 बजे तक ढाई घंटे स्वास्थ्य सेवाएं बंद रही.हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सर्विस लगातार सुचारू रूप से चल रही हैं.
Trending Photos
Nurpur News: चिकित्सक संघ के जिला अध्यक्ष सन्नी धीमान ने बताया कि आज यानी 27 फरवरी को हमारे पेन डाउन स्ट्राइक का 8वां दिन है, जिसमें पीएससी से लेकर सिविल अस्पताल में 9.30 से 12.00 बजे तक यह हड़ताल चलती है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी डॉक्टर साढ़े 9 से 12 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे.
लेकिन इस दौरान इमरजेंसी सुविधा सुचारू रूप से चलती रहेगी और हमारी कोशिश है कि किसी भी मरीज को परेशानी ना हो. उन्होंने बताया कि डॉक्टर पिछले कई दिनों से ब्लैक बैचैस लगाकर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. पिछले 8 दिनों से पेन डाउन स्ट्राइक शुरू की है. उन्होंने बताया कि सरकार अगर हमारी मांगे नहीं मानती है, तो यह हड़ताल लगातार जारी रहेगी.
राज्यसभा सांसद चुनाव के लिए कांग्रेस सरकार विधायकों पर बना रही दबाव- हिमाचल नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
वहीं मरीजों का कहना है कि इससे हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हम सुबह से अस्पताल में बैठे हैं तथा छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर आए हैं, जिससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.