Himachal News: कुल्लू में पीएम श्री स्कूलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2546459

Himachal News: कुल्लू में पीएम श्री स्कूलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Kullu Government School News: कुल्लू में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया स्कीम से गुणात्मक शिक्षा और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे.  पढ़ें..

Himachal News: कुल्लू में पीएम श्री स्कूलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Kullu News: हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू के मुख्यालय देव सदन के सभागार में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जरढ कुल्लू द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत पीएम श्री स्कूलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चार अलग-अलग कैटेगरी में जिला भर के 13 स्कूलों के 160 छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. 

इस कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च शिक्षा उपनिदेशक अमर सिंह चौहान ने किया जबकि समापन समारोह में एडीएम कुल्लू अश्विनी कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. इस मौके पर एडीएम कुल्लू अश्विनी कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक शिक्षा और छात्रों के सर्वांगीण विकास को लेकर पीएम श्री एक बेहतर योजना है.

उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ अपनी भविष्य में किस तरीके से बेहतर कार्य करना है उसको लेकर भी प्रेरणा दी गई. एडीएम कुल्लू अश्विनी कुमार ने पीएम श्री जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्या वैभव मंडल प्रतियोगिता में क्विज और क्रिएटिव आर्ट, मंथन मंडल में डिबेट और डिजिटल क़वेस्ट में एनवायरमेंटल एजुकेशन, सोशल इश्यूज, सोशल एजुकेशन, डेमोक्रेसी, जनरल इक्वलिटी व डिस्कवर एंड लोकल साइट प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. 

एडीएम कुल्लू अश्विनी कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पीएम श्री योजना कुल्लू जिला के 13 स्कूलों में शुरू की गई है और इस योजना के तहत चार अलग-अलग एक्टिविटी में छात्र छात्राओं ने भाग लिया. 

बिलासुपर में बारिश हो इसलिए मां नैनादेवी के चरणों में रखी गई भगवान वीरभद्र की मूर्ति! जानें क्या है मान्यता

उन्होंने कहा कि बच्चों में गुणात्मक शिक्षा को बढ़ाना और बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा संयुक्त रूप से सरकारी स्कूलों की छात्रों को एक बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जा रहा है.

रिपोर्ट- मनीष ठाकुर, कुल्लू

Trending news