Loksabha Chunav को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने दी जानकारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2161200

Loksabha Chunav को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने दी जानकारी

Himachal Pradesh News: बीते दिन शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया. ऐसे में अब जगह-जगह चुनावों की तैयारी की जा रही है. जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने चुनाव को लेकर जानकारी दी. 

 

Loksabha Chunav को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने दी जानकारी

समीक्षा कुमारी/शिमला: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता भी लगा दी गई है. इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लग गई है. जिला प्रशासन निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर गैजेट 7 मई, 2024 को जारी किया जाएगा. इसके बाद नामांकन की आखिरी तारीख 14 मई रहेगी, वहीं 15 मई को स्क्रूटनी होगी. नामांकन वापिस लेने की आखिरी तारीख 17 मई है जबकि 1 जून को मतदान और 4 जून को मतों की गिनती होगी. 

कहां कितने वोटर और पोलिंग स्टेशन
अनुपम कश्यप ने बताया कि शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र में कुल 13 लाख 32 हजार 289 मतदाता हैं. शिमला में 902, सोलन में 592 और सिरमौर में 589 पोलिंग स्टेशन हैं. इसके अतिरिक्त जिला शिमला में शिमला लोकसभा विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 लाख 90 हजार 317 मतदाता हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में टोल फ्री नंबर 1950 भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है. 

ये भी पढ़ें- जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन सादिक ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दी जानकारी

महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे 7 16 पोलिंग स्टेशन
जिला में चुनाव के लिए पर्याप्त मात्रा में 1731 बैलट यूनिट, 1432 कंट्रोल यूनिट व 1877 वीवीपीएटी हैं, जिला में 7 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन हैं, जिसमें से 3 चोपाल व 4 शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में मौजूद हैं. जिला में 23 मॉडल पोलिंग स्टेशन है. 16 पोलिंग स्टेशन महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे और 8 पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लोगों द्वारा किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शिमला में सबसे बड़ा पोलिंग स्टेशन शंगीन हैं, जहां 1348 मतदाता हैं और सबसे छोटा पोलिंग स्टेशन समरहिल है. जिला में कुल 7274 पीडब्ल्यूडी मतदाता हैं और 12,629 मतदाता 50 साल की उम्र से अधिक के हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news