Dhanteras: धनतेरस पर जरूर खरीदे सोना-चांदी,घर में दोगुना होगी बरकत, जानें रेट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1404923

Dhanteras: धनतेरस पर जरूर खरीदे सोना-चांदी,घर में दोगुना होगी बरकत, जानें रेट

Gold-Silver Price on Dhateras 2022:  धनतेरस के दिन चांदी खरीदना सबसे उत्तम माना जाता है. आप चांदी या चांदी से बनी कोई भी चीजें खरीद सकते हैं. 

Dhanteras: धनतेरस पर जरूर खरीदे सोना-चांदी,घर में दोगुना होगी बरकत, जानें रेट

Gold Silver Rate: दो दिन बाद दिवाली (diwali 2022) का पर्व है. पूरे देश में दिवाली को लेकर धूम मची हुई है. वहीं आज 22 अक्टूबर को धनतेरस (Dhanteras 2022)  मनाई जाएगी. हालांकि कुछ लोग 23 अक्टूबर को भी यह पर्व मनाएंगे. धनतेरस के दिन सोने-चांदी (Gold Silver price) की खरीद का काफी ज्यादा महत्व है. ऐसे में इस खबर में हम आपको बताएंगे कि सोने-चांदी का रेट क्या है. 

Congress 2nd Candidate List: हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट

मां लक्ष्मी (Ma Laxmi Puja) का संबंध धन और हिसाब किताब यानी अकाउंट में निवास करती हैं. धनत्रयोदशी पर बही खाता यानी बुक खरीदने और उसके पूजन का उल्लेख हमारी परंपराओं में मिलता है. 

आपको बता दें, सर्राफा की कीमतों में आज देखी गई है. गुरुवार को एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा 50,143 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी दिसंबर वायदा 56,653 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ. 

Diwali 2022: दिवाली से पहले इन जगहों की कर लें सफाई, मां लक्ष्मी बरसाएंगी धन

हालांकि आपको बता दें, धनतेरस के दिन चांदी खरीदना सबसे उत्तम माना जाता है. आप चांदी या चांदी से बनी कोई भी चीजें खरीद सकते हैं. मान्यता है कि समुद्र मंथन के समय माता लक्ष्मी का अवतरण हुआ था. जिन्हें एश्वर्या वृद्धि, सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. 

धनतेरस पर रजत यानी चांदी क्रय करना सौभाग्य कारक बताया गया है. कहते हैं इस दिन सोना-चांदी खरीदने से घर में दोगुना सुख-समृद्धि, धन की वृद्धि होती है. 

Watch Live

 

Trending news