Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश के कारण कई भयनाक घटनाएं हुईं, जिनमें बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की भी संख्या शामिल है. बारिश के कारण प्रदेश की कई सड़कें भी बंद पड़ी हैं.
Trending Photos
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश के कारण 60 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला में सबसे अधिक 30 सड़कें बंद हैं जबकि मंडी में 16, कांगड़ा में 10, कुल्लू में दो, वहीं किन्नौर, ऊना, सिरमौर और लाहौल एवं स्पीति जिलों में एक-एक सड़क बंद है.
एसईओसी ने बताया कि राज्य में 17 बिजली योजनाएं बाधित हैं. रविवार शाम से राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. कसौली में सबसे अधिक 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि शिमला में 18.6 मिमी, जुब्बरहट्टी में 16 मिमी, कुफरी में 12.3 मिमी, नैना देवी में 12.2 मिमी, सोलन में 8.4 मिमी, बर्थिन में 5.2 मिमी और डलहौजी में पांच मिमी बारिश दर्ज की गई.
जिला युवा कांग्रेस व टैक्सी यूनियन ने मिलकर NHAI प्रशासन के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मॉनसून के आगमन के बाद से अब तक बारिश की मात्रा सामान्य से 21 प्रतिशत कम है और राज्य में औसत 663.9 मिमी के मुकाबले 524.1 मिमी वर्षा हुई है. अधिकारियों ने बताया कि 27 जून से सात सितंबर तक मॉनसून के दौरान वर्षाजनित घटनाओं में कुल 158 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 लोग अब भी लापता हैं. इसके साथ ही बताया कि राज्य को 1,305 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
वर्षाजनित घटनाओं में 158 लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि वर्षाजनित घटनाओं में 158 मौतों में से 39 लोगों की ऊंचाई से गिरने से जान गई, जबकि 27 लोगों की डूबने से, 26 लोगों की सांप के काटने से, 23 लोगों की बादल फटने से, 17 लोगों की बिजली के करंट से, 08 लोगों की अचानक बाढ़ आने से, 06 लोगों की भूस्खलन में, 01 व्यक्ति की बिजली गिरने से और 11 लोगों की अन्य कारणों से मौत हुई.
(भाषा/यासिर अविनाश)