Mandi News in Hindi: आचार संहिता और लोकसभा चुनाव को लेकर मंडी जिला उपायुक्त अपूर्व देवगन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई.
Trending Photos
Mandi News: आगामी लोकसभा चुनाव की तिथि निर्धारित होने के उपरांत डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने प्रेस कॉफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता शुरू होते ही सभी प्रकार की प्रचार सामग्री को सरकारी भवनों से 24 घंटे के भीतर हटाने का कार्य शुरू कर दिया है.
Punjab Lok Sabha Election 2024 Date: सातवें चरण में होगा पंजाब में लोकसभा चुनाव? जानें पूरा शेड्यूल
इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों से 48 घंटे और निजी भवनों में लगी सभी प्रकार की प्रचार सामग्री को 72 घंटों के भीतर हटा दिया जाएगा. डीसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही केवल उन्हीं विकास निर्माण कार्यों की अनुमति रहेगी जो पहले से जारी हैं. इसके अलावा कोई भी नया विकास कार्य शुरू नहीं किया जा सकेगा, जिसके लिए कमेटी निर्धारित की गई है.
साथ ही सभी विभागों को आचार संहिता लागू होते ही चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की सूची सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जमा कराने के भी निर्देश दिए. डीसी अपूर्व देवगन ने कहा कि मंडी जिला में 8 लाख 64, हजार मतदाता हैं और कुल 1,217 मतदान केंद्र जिसमें 85 विकलांग मतदान केंद्र पोलिंग स्टेशन, 166 मतदान केंद्र 100 वर्ष के मतदाताओं के लिए बनाए गए हैं. वहीं जिले के 4 स्थानों में मतगणना की जाएगी.
रिपोर्ट- कोमल लता, मंडी