Commonwealth Games 2022 Day 6: पंजाब के वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह (Lovepreet Singh) ने 109 किलोग्राम कैटेगरी में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया.
Trending Photos
Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज छठा दिन है. ऐसे में लगातार भारत के खिलाड़ी शानदान प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को देश को एक और ब्रॉन्ज मेडल मिला है. वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह (Lovepreet Singh) ने 109 किलोग्राम कैटेगरी में कमाल कर गिया है. लवप्रीत सिंह ने इस गेम में कुल 355 किग्रा. वजन उठाया, साथ ही नेशनल रिकार्ड भी बनाया.
CWG 2022: Indian weightlifter Lovepreet Singh captures Bronze medal in Men's 109 kg final
Read ANI Story | https://t.co/nh7hGaG6iu CWG2022 Weightlifting LovepreetSingh Bronzemedal pic.twitter.com/GMYJscdL9i
— ANI Digital (ani_digital) August 3, 2022
बता दें, देश के धाकड़ वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम में पुरुषों के 91 किलोग्राम भारवर्ग का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने स्नैच में 163 किलोग्राम वजन उठाया था, जबकि क्लीन एंड जर्क में 192 किलोग्राम वजन उठाया. इस तरह उन्होंने 355 किलो वजन उठाते हुए मेडल अपने नाम किया. इसी के साथ भारत ने 14 मेडल अपने नाम कर लिए हैं.
वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह पंजाब के रहने वाले हैं. उनका जन्म 6 सितंबर 1997 को पंजाह में हुआ था. उन्होंने वेटलिफ्टिंग में कई सारी बड़ी प्रतिस्पर्धाएं जीती हैं. बता दें, लवप्रीत सिंह राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नौसेना की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपयनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर कई पदक अपने नाम किए हैं.
Watch Live