CM सुक्खू की राज्य को राष्ट्रिय आपदा घोषित करने वाली बात पर पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कही ये बात
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1830501

CM सुक्खू की राज्य को राष्ट्रिय आपदा घोषित करने वाली बात पर पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कही ये बात

Himachal Disaster News: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि केंद्र सरकार नियमों के तहत ही किसी भी राज्य में  राष्ट्रीय आपदा घोषित होती है. 

CM सुक्खू की राज्य को राष्ट्रिय आपदा घोषित करने वाली बात पर पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कही ये बात

Himachal Latest News: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार ने राज्य को राष्ट्रिय आपदा घोषित करने फैसला लिया है. जल्द ही इसके लिए आधिकारिक घोषणा की जाएगी. केन्द्रीय टीम हिमाचल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर चुकी है. साथ ही अब उम्मीद है भारत सरकार कुछ मदद करेगी. इसके बाद अब  पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

Himachal News: हिमाचल सरकार राज्य में जल्द आपदा घोषित करने का लेगी फैसला, छत्तीसगढ़ CM ने की मदद

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल में हुई भारी तबाही को लेकर राहत किस्त जारी कर दी है. सन् 2000 में सतलुज नदी में पानी की बढ़ोतरी के चलते भी काफी आपदा हुई थी तब भी सरकार ने आपदा राहत मैनुअल के तहत ही निर्धारित राशि आवंटित की थी.

उन्होंने कहा कि केंद्र की टीम के द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अपनी रिपोर्ट तैयार की गई है. उसी के आधार पर केंद्र सरकार राहत राशि जारी करेगी. आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार के द्वारा प्रदेश को हर संभव मदद मुहैया करवाई गई है.  पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क संपर्क मार्गों के पुनर्निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी सरकार को हर संभव मदद करवाने की बात की है .

Mehndi Design: हरियाली तीज पर महिलाएं जरूर लगाएं मेहंदी के ये सिंपल और आसान डिजाइन

आपको बता दें, राज्य में आई प्राकृतिक आपदा के चलते राज्य में लोगों की जहां एक तरफ जान गई हैं, तो वहीं प्रदेश में कई करोड़ का नुकसान भी हुआ है. वहीं, राज्य की कांग्रेस सरकार लंबे समय से राज्य को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर रही है. 

Trending news