क्रिसमस और नए साल को लेकर कुल्लू -मनाली में होटल कारोबारियों की तैयारियां शुरू,अब बस बर्फबारी का इंतजार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2546632

क्रिसमस और नए साल को लेकर कुल्लू -मनाली में होटल कारोबारियों की तैयारियां शुरू,अब बस बर्फबारी का इंतजार

Kullu News: क्रिसमस और नए साल की तैयारी में मनाली के होटल कारोबारी जुटे. होटल संचालको द्वाार स्टाफ को भी अब वापिस बुलाया जा रहा है.  आकर्षक पैकेज  सैलानियों के लिए तैयार किए जा रहे. 

क्रिसमस और नए साल को लेकर कुल्लू -मनाली में होटल कारोबारियों की तैयारियां शुरू,अब बस बर्फबारी का इंतजार

Kullu News: दिसम्बर का महीना आरम्भ हो गया है. ऐसे में अब न्यू ईयर और क्रिसमस को कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. जिला कुल्लू में भी अब पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों ने भी अपनी तैयारी आरम्भ कर दी है. पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों की और से भी सैलानियों को लुभाने के लिए कई तरह के आकर्षक पैकेज दिए जा रहे हैं. 

ऐसे में सैलानियों ने भी अब मनाली का रुख करना आरम्भ कर दिया है, जिसके चलते अब मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थल भी सैलानियों से गुलजार होने लगे हैं. हालांकि घाटी में अभी तक पर्याप्त मात्रा में बर्फबारी नहीं हुई है लेकिन इसके बावजूद काफी संख्या में पर्यटक मनाली का रुख कर रहे हैं. 

ऐसे में अगर आने वाले दिनों में घाटी में न्यू ईयर और क्रिसमस से पहले बर्फबारी होती है तो कहीं न कहीं सैलानियों की संख्या में और ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता हैं.

मनाली में पर्यटन कारोबार से जुड़े पर्यटन कारोबारी गगन अवस्थी और नरेंद्र अंगारिया ने कहा कि मनाली में न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर पर्यटन कारोबारियों ने अपनी तैयारियां आरम्भ कर दी है. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को लुभाने के लिए कई तरह के आकर्षक पैकेज सैलानियों को दिए जा रहे हैं.

इसके साथ ही होटलों की साफ सफाई रंग रोगन करने का कार्य भी इन दिनों चला हुआ है.  होटल स्टाफ को भी होटल मालिकों के द्वारा वापिस बुलाया जा रहा है. पर्यटन कारोबारियों ने कहा की दिसम्बर का महीना आरम्भ होते ही घाटी में अब सैलानियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों घाटी के ऊपरी क्षेत्रों हल्की बर्फबारी हुई थी, जिसके बाद सैलानियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला था.

बिलासुपर में बारिश हो इसलिए मां नैनादेवी के चरणों में रखी गई भगवान वीरभद्र की मूर्ति! जानें क्या है मान्यता

उन्होंने कहा कि हालांकि अभी तक घाटी के निचले क्षेत्रों में बर्फबारी नहीं हुई है. ऐसे में लोग बर्फ़बारी का इंतज़ार कर रहे हैं. कारोबारियों ने कहा की आने वाले दिनों में यदि घाटी में न्यू ईयर और क्रिसमस से पहले बर्फबारी होती है, तो इसका लाभ कुल्लू मनाली के कारोबार को मिलेगा और सैलानियों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिलेगा. 

रिपोर्ट- मनीष ठाकुर, कुल्लू 

Trending news