Himachal Pradesh News: शिमला में BJP का कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रर्दशन, मनोहर की हत्या पर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1754613

Himachal Pradesh News: शिमला में BJP का कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रर्दशन, मनोहर की हत्या पर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

BJP Protest in Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित बीजेपी के  कई नेता राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल कांग्रेस के नाकामयाबी को बताने के लिए पहुंचे. 

Himachal Pradesh News: शिमला में BJP का कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रर्दशन, मनोहर की हत्या पर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार (Himachal Pradesh Congress Government) को 6 महीने पूरे हो गए हैं. ऐसे में आज यानी सोमवार को सुक्खू की 6 महीने की सरकार को राज्य की विपक्ष भारतीय जनता पार्टी  (BJP) ने घेरना शुरू कर दिया है.  शिमला में बीजेपी (BJP in Shimla) ने आज कांग्रेस सरकार की नाकामयाबी को बताते हुए विरोध प्रर्दशन भी किए. 

Avneet Kaur Photos: 21 साल की उम्र में अपने हुस्न से जलवे बिखेर रही हैं अवनीत कौर

बीजेपी लगातार लॉ एंड ऑर्डर, अर्थव्यवस्था और राज्य में हो रहे अपराध को लेकर सुक्खू सरकार पर हमलावर है. बीजेपी ने राजभवन तक मार्च निकाला. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) भी मौजूद रहे. 

जयराम ठाकुर ने किया ट्वीट (Jairam Thakur Tweet)
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मनोहर के परिवारजनों को हम न्याय दिलाकर रहेंगे. आज राजभवन पहुंचकर प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ माननीय राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल जी को सलूणी, चंबा में हुई युवक की निर्मम हत्या के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा. 

इस वारदात के आरोपियों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से की जानी चाहिए और हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से करवाई हो. इस तरह की विभिन्न मांगें हमने ज्ञापन के माध्यम से उठाई हैं.  हत्याकांड में संलिप्त लोगों को कड़ी सजा दिलाने के लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे. 

Kiara Advani Photo: गर्मियों के मौसम में आप भी ट्राई करें कियारा आडवाणी जैसी ड्रेस

इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, त्रिलोक जम्वाल और राकेश जम्वाल ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरे तरह से डगमगा गई है.  मनोहर लाल हत्याकांड और शिमला में 2 जिलों के लोगों को आपस में बांटना इसका सबेस बड़ा उदाहरण है. हिमाचल की आर्थिक स्थिति भी खराब चल रही है. धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है. 

Trending news