Una News: अनुराग ठाकुर ने कुटलैहड़ में की नुकड़ सभाएं, भाजपा को वोट डालने की लोगों से की अपील
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2262103

Una News: अनुराग ठाकुर ने कुटलैहड़ में की नुकड़ सभाएं, भाजपा को वोट डालने की लोगों से की अपील

Anurag Thakur News: कुटलैहड़ विधानसभा पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नुकड़ सभाओं के तहत भाजपा को वोट डालने की लोगों से अपील की. 

Una News: अनुराग ठाकुर ने कुटलैहड़ में की नुकड़ सभाएं, भाजपा को वोट डालने की लोगों से की अपील

Una BJP News: ऊना की कुटलैहड़  विधानसभा में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कई नुक्कड़ सभाओं को बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र भुट्टो के पक्ष में संबोधित किया. 

अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजना को लोगों के समक्ष रखा और साथ ही गरीबों के लिए जो कदम उठाए जा रहे हैं उसकी भी विस्तृत जानकारी उन्होंने लोगों को दी. साथ ही उन्होंने मंधली लाठियानी पुल के लिए करोड़ों रुपया स्वीकृत होने की जानकारी दी. 

 Bilaspur News: बिलासपुर में अनुराग ठाकुर ने मोदी की जीत की हैट्रिक का किया दावा, कही ये बात

उन्होंने कहा की कई वर्षों से यह पुल राजनीति की भेंट चढ़ता गया, लेकिन केंद्र सरकार ने इसके लिया पैसा जारी किया है, जिसके बनने से कई किलोमीटर की दूरी अब कम होगी. उन्होंने पीजीआई सैटलाइट सेंटर और एम्स, साथ ही ऊना से कई लंबी दूरी की ट्रेन को  शुरू करने की बात कही है. 

वहीं भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र भुट्टो ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आने से पहले जो लोगों से वायदे किए थे. वह पूरे नहीं हुए हैं. मुख्यमंत्री जहां भी जाते हैं विकास की कोई बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा की यह सरकार मित्रों की है और मित्रों का ही बोलबाला है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर कुटलैहड़ में कोई भी विकास न करवाने की बात कही है.  

Himachal Congress: नूरपुर में कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी आनंद शर्मा के समर्थन में हुई विशाल नुक्कड़ सभा

रिपोर्ट- अनुराग ठाकुर, ऊना

Trending news