Bilaspur News: नर्सिंग स्कूल बिलासपुर की प्रथम वर्ष की छात्रा ने सीनियर्स द्वारा रैगिंग करने पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया.
Trending Photos
Himachal News in Hindi: हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर में रैंगिंग से परेशान होकर एक छात्रा द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है. वहीं महक नाम की यह छात्रा राजकीय नर्सिंग स्कूल बिलासपुर में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है और अपने सीनियर्स द्वारा बार-बार रैगिंग करने के बाद मानसिक रूप से परेशान होने व नर्सिंग स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा रैगिंग के खिलाफ उचित कार्रवाई ना करने के चलते वीरवार रात को छात्रा द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है.
वहीं, छात्रा का क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उपचार चल रहा है. पीड़ित छात्रा का कहना है कि राजकीय जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल बिलासपुर में प्रवेश के बाद दो माह तक किसी भी सीनियर ने रैगिंग नहीं कि लेकिन उसके बाद सेकंड व थर्ड ईयर की सीनियर छात्राओं ने अलग-अलग तरीकों से उसकी रैगिंग लेना शुरु किया जिसके वह काफी परेशान हो गई.
लड़की ने आगे कहा कि इस बारे में सीएमओ बिलासपुर को भी अवगत करवाया गया मगर इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई ना होने पर उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया है. महक का कहना है कि रैगिंग करने वाली छात्राओं व उनको संरक्षण देने वाले अध्यापकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि जूनियर स्टूडेंट्स के साथ रैगिंग जैसा घिनौना काम ना हो सके.
वहीं महक के पिता बिशन लाल ने भी मामले की उचित जांच कर रैगिंग करने वाली छात्राओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मांग की है. इस पूरे मामले को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर परविंदर सिंह ने कहा कि छात्रा के पिता की शिकायत पर मामले की छानबीन की जा रही है और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूर अमल में लायी जाएगी.