December Bank Holiday List: दिसंबर के महीने में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक. ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लें.
Trending Photos
1 December Bank Holiday List: दिसंबर का महीना गुरुवार से शुरू हो गया है. ऐसे में अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो इस महीने कितने दिन बैंक बंद रहेंगे, इसे आपको जान लेना चाहिए. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से दिसंबर में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. सरकारी और प्राइवेट बैंकों को मिलाकर दिसंबर में कुल 13 दिन की छुट्टी है. इन छुट्टियों में त्योहारी अवकाश और शनिवार, रविवार शामिल है.
Punjab Police Lathi Charged: संगरूर में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पंजाब पुलिस ने किया लाठीचार्ज
हालांकि, इन छुट्टियों में ऑनलाइन काम नहीं रुकेगा. आप बैंक की ऑनलाइन सर्विस और नेट बैंकिग की सुविधा से अपने काम कर सकते हैं.
देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट (Bank Holiday List)
3 दिसंबर: सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व
4 दिसंबर: रविवार
10 दिसंबर: दूसरा शनिवार
11 दिसंबर: रविवार
12 दिसंबर: पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा
18 दिसंबर: रविवार
19 दिसंबर: गोवा मुक्ति दिवस
24 दिसंबर: चौथा शनिवार
25 दिसंबर: रविवार/क्रिसमस का त्योहार
26 दिसंबर: क्रिसमस सेलिब्रेशन/लोसूंग/नामसूंग
29 दिसंबर: गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन
30 दिसंबर: यू कियांग नांगबा
31 दिसंबर: नए साल की पहले की शान
Ration Card: हिमाचल में राशनकार्ड धारकों को दिसंबर से मिलेगा आधा किलो ज्यादा आटा
Watch Live