Trending Photos
ATM Fraud: आजकल हर दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. स्कैमर्स एटीएम से धोखाधड़ी कर लोगों के पैसे उड़ा ले रहे हैं. हर दिन ऐसी कई सारी वारदात हो रही है. ऐसे में आपको थोड़ा सावधान होने की जरूरत है. एटीएम कार्ड से पैसे निकालते वक्ता आपकी जरा सी लापरवाही एक बड़े मुसीबत को न्यौता दी सकती है.
PM Kisan: दिसंबर के आखिरी में आ सकती है पीएम किसान की 13वीं किस्त! करें ये काम
एटीएम से फ्रॉड के मामले रोजना ही हम सभी को देखने को मिलते हैं. जिसकी वजह हमारी थोड़ी गलती है. ऐसे में आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कुछ सावधानी बरत कर एटीएम से होने वाले फ्रॉड से बच सकते हैं.
1. एटीएम से पैसे निकालते वक्त आप अपना पिन संभल कर डाले. साथ ही पिन को सबसे छिपाकर लिखे, ध्यान रखें की जब आप एटीएम से पैसे निकाल रहे हों, तो आपके अगल-बगल कोई नहीं रहे. अगर कोई है, तो आप उसे बाहर जाने के लिए बोल दें.
2. वहीं, कई बार हम जल्दबाजी के कारण पैसे निकालने के लिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को एटीएम कार्ड और पिन दे देते हैं. ऐसे हमें लगता है कि हमारा समय बच गया, लेकिन आगे चलकर यही आपके साथ एक धोखाधड़ी की वजह बन सकता है. ऐसे में आपको ये गलती नहीं करनी चाहिए. कभी-कभी अपने करीबी ही लाखों का चूना लगा देते हैं. ऐसे में अगर आप किसी को अपना एटीएम कार्ड देते भी हैं, तो उसके बाद अपना एटीएम पिन बदल लें.
3. इसके अलावा एटीएम के अंदर-बाहर पहले नजर मार लिया करें. साथ ही देख लें कोई हिडन कैमरा तो नहीं लगा है ना. वहीं आपको समय-समय पर अपना एटीएम पिन बदलते रहना चाहिए. इससे आपके साथ फ्रॉड होने की संभावना काफी कम हो जाती है.
4. वहीं आपको अपने बर्थडे डेट, मोबाइल नंबर के अंक, 0000, 1234, 9999 आदि जैसे पिन की इस्तेमाल नहीं करें.
Watch Live