चंडीगढ़ में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशीली दवाओं की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो सम्मेलन में हिस्सा लिया और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो 30,000 किलो ड्रग्स को जब्त कर नष्ट किया गया.
Trending Photos
चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नशीली दवाओं की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान अमित शाह (Amit Shah) द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई निगरानी में चंडीगढ़ में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा 4 जगहों पर 30,000 किलोग्राम से अधिक जब्त किए गए ड्रग्स को नष्ट किया गया.
WATCH केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई निगरानी में आज चंडीगढ़ में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा 4 स्थानों पर 30,000 किलोग्राम से अधिक जब्त किए गए ड्रग्स को नष्ट किया गया। pic.twitter.com/DL2oTtZYjx
— ANI_HindiNews (AHindinews) July 30, 2022
अमित शाह ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी समाज के लिए खतरा है. गृह मंत्री ने ड्रग्स को देश के लिए खतरनाक बताते हुए कहा, 'ड्रग्स की तस्करी, ड्रग्स का प्रसार किसी भी समाज के लिए बहुत घातक होता है. भारत की सरजमीं पर न बाहर से ड्रग्स को आने देंगे और न ही यहां से ड्रग्स की तस्करी होने देंगे.
Visuals of incineration of seized drugs by the NCB.
On PM narendramodi Ji’s call to celebrate AmritMahotsav, we took a pledge to destroy about 75000 kg of drugs.
Glad to share that till today we have already incinerated 82000 kg and will reach the 1 lakh kg mark by 15th Aug. pic.twitter.com/zx1anMJrV4
— Amit Shah (AmitShah) July 30, 2022
पंजाब राजभवन में नशीले पदार्थों के नियंत्रण पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रग के कारोबार से जो पैसा आता है वो पैसा देश विरोधी गतिविधियों में उपयोग होता है. साल 2014 से भारत सरकार ने ड्रग के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया है. मादक पदार्थों का इंसानों के साथ समाज, अर्थतंत्र और देश की सुरक्षा पर भी बुरा असर होता है.
चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशीली दवाओं की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो सम्मेलन में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/pG74g4exlN
— ANI_HindiNews (AHindinews) July 30, 2022
अमित शाह ने आगे कहा कि ड्रग की तस्करी ड्रग का प्रसार किसी भी समाज के लिए बहुत घातक होता है. एक आतंकी घटना होती है तो उसका नुकसान सीमित मात्रा में होता है, लेकिन ड्रग तस्करी पीढ़ियों को खोखला कर देता है. वो दीमक की तरह हमारे समाज और देश की जड़ो को खोखला करने का काम करता है.
बता दें, अमित शाह के चंडीगढ़ पहुंचने पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर और चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने उनका स्वागत किया था.
देश में आजादी का अमृत महोत्सव मन रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एनसीबी ने आजादी के 75 साल पूरे साल होने के मौके पर 75,000 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट करने का संकल्प लिया है.
Watch Live