Amarnath Yatra 2023: श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) ने जंक और अनहेल्थी भोजन पर सख्त कार्रवाई करते हुए इन सब खाने पर बैन लगा दिया है.
Trending Photos
Amarnath Yatra 2023: अगर आप भी अमरनाथ यात्रा पर जाने का मन बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. बता दें, जंक और अनहेल्थी भोजन पर सख्त कार्रवाई करते हुए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) ने रविवार को कहा कि यात्रियों को हलवा पूरी, समोसा, जलेबी, गुलाब जामुन आदि खाने के सामान पर बैन लगा दिया गया है. ये सब तरह के खाने के सामान यात्रा के दौरान नहीं परोसे जाएंगे.
Himachal Pradesh Tourism news: धर्मशाला-शिमला का सफर हुआ महंगा!
आपको बता दें, इस साल की 62 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. SASB के अधिकारियों ने कहा कि पहलगाम और बालटाल मार्गों पर तीर्थयात्रियों के लिए इस साल 120 से अधिक लंगर (सामुदायिक रसोई) लगाए जा रहे हैं. जिसके लिए खाने की पूरी लिस्ट तैयार की जा रही है. साथ ही कहा गया है कि 120 लंगरों में जंक और तला हुआ भोजन परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
हिमाचल में जेपी नड्डा ने जनता को किया संबोधित, लोकसभा चुनाव का फूंका बिगुल
इन चीजों पर लगा बैन
बता दें, ये वो खाने के आइटम जिन पर बैन लगाया गया है. प्रतिबंधित खाद्य पदार्थों में पूरी, बथुरा, पिज्जा, बर्गर, परांठा, डोसा, तली हुई रोटी, मक्खन वाली ब्रेड, क्रीम आधारित खाद्य पदार्थ, अचार, चटनी, तले हुए पापड़, चाउमीन और अन्य सभी तले हुए/फास्ट फूड, कोल्ड ड्रिंक, कराह हलवा, जलेबी, गुलाब जामुन, लड्डू, खोया की बर्फी, रसगुल्ला और अन्य सभी हलवाई आइटम के अलावा स्नैक्स (वसा और नमक में उच्च) चिप्स/कुरकुरे, मठ्ठी, नमकीन मिश्रण, पकोड़ा, समोसा, तले हुए सूखे मेवे और अन्य सभी डीप फ्राई आइटम शामिल हैं. साथ ही इसमें मांसाहारी भोजन, शराब, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला, सिगरेट, अन्य नशीले पदार्थ भी शामिल हैं.
Bilaspur Crime: हिमाचल के बिलासपुर में देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट!
हालांकि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको यात्रा में अनाज, दाल, हरी सब्जियां, हरा सलाद, फल और अंकुरित अनाज, चावल, गुड़, सांबर, इडली, उत्तपम, पोहा, हर्बल चाय, कॉफी, कम वसा वाले दही, शरबत, नींबू स्क्वैश/पानी, अंजीर, किशमिश, खुबानी, और अन्य सूखे मेवे खाने को मिलेंगे.