चंबा में उपायुक्त कार्यालय कर्मचारियों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई शुरू
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2488039

चंबा में उपायुक्त कार्यालय कर्मचारियों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई शुरू

Chamba News: चंबा में उपायुक्त कार्यालय कर्मचारियों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हुई. उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 450 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.

चंबा में उपायुक्त कार्यालय कर्मचारियों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई शुरू

Chamba News: हिमाचल प्रदेश उपायुक्त कार्यालय कर्मचारियों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जिला मुख्यालय चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में गुरुवार को शुरू हुई. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया. उन्होंने ध्वजारोहण किया व परेड का निरीक्षण करने के पश्चात मार्च पास्ट की सलामी ली.

तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों के 450 प्रतिभागी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल-टेनिस व एथलेटिक्स तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. 

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि इस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिलना हम सभी चंबावासियों के लिए हर्ष व गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि खेलों का आम व्यक्ति के साथ-साथ कर्मचारियों के जीवन में भी अत्यंत महत्व है. खेलों से कर्मचारियों को संतुलित व तनाव रहित जीवन बनाए रखने में मदद मिलती है तथा उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में सुधार होता है. इस प्रकार के आयोजनों से दूसरे जिलों के कर्मचारियों से बातचीत करने और उन्हें जानने का अवसर भी मिलता है.

 बिलासपुर जिला की 29 पंचायतें बनी टीबी मुक्त, बिलासपुर DC ने पंचायत प्रतिनिधियों को किया सम्मानित

उधर, हिमाचल प्रदेश उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कुमार मेहता ने बताया कि  इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज वर्ष 2000 में चंबा से ही हुआ था और अब 24 वर्षों के बाद एक बार पुनः चंबा जिला को इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला है. उन्होंने उपायुक्त चंबा सहित जिला के सभी अधिकारियों का इस राज्य स्तरीय आयोजन में हरसंभव सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया. 

रिपोर्ट- सोमी प्रकाश भुव्वेटा , चंबा

Trending news