Singham Again: दीवाली पर रिलीज होगी 'सिंघम अगेन', 'रामायण' की झलक के साथ ट्रेलर हुआ लॉन्च
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2463179

Singham Again: दीवाली पर रिलीज होगी 'सिंघम अगेन', 'रामायण' की झलक के साथ ट्रेलर हुआ लॉन्च

Singham Again Movie Release Date: 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर सोमवार को लॉन्च हुआ. जो बड़ पर्दे पर 1 नवंबर को रिलीज होगी. ट्रेलर में 'रामायण' की झलक देखने को मिल रही है. वहीं, मूवी के हीरो यानी अजय देवगन कलयुग की 'सीता' को बचाएंगे 
 

Singham Again: दीवाली पर रिलीज होगी 'सिंघम अगेन', 'रामायण' की झलक के साथ ट्रेलर हुआ लॉन्च

Singham Again Trailer: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया. 4 मिनट 58 सेकंड का ट्रेलर एक्शन से भरपूर नजर आ रहा है. ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट और भी दोगुना कर दिया है. वहीं, ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही इसे सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं.वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

आपको बता दें, रोहित शेट्टी निर्देशित 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन के साथ-साथ करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारे एक साथ नजर आ रहे हैं. 

इसके अलावा ट्रेलर में रामायण की भी कुछ अंश आपको देखने को मिलेगा. खास बात यह है कि फिल्म की कहानी को रामायण के किरदार से भी जोड़ा गया है, जिसमें अजय देवगन (राम), करीना कपूर (सीता), रणवीर सिंह (हनुमान), टाइगर श्राफ को (लक्ष्मण) के रोल से जोड़कर दिखाया गया है. वहीं, बॉलीवुड के 'इश्कजादे' अर्जुन कपूर को 'रावण' के कैरेक्टर से जोड़ा गया है.

ट्रेलर देखकर पता चलता है कि करीना कपूर का किडनैप हो जाता है, जिसके बाद अजय देवगन अपनी टीम के साथ उन्हें अर्जुन कपूर के चुंगल से बचाएंगे. फिल्म में अर्जुन कपूर खूंखार विलेन की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. 

मूवी में अजय देवगन 'बाजीराव सिंघम' की भूमिका में दिखाई देंगे. वहीं, रणवीर सिंह 'संग्राम भालेराव' (सिम्बा), अक्षय कुमार 'वीर सूर्यवंशी' के कैरेक्टर में नजर आएंगे. दिलचस्प बात यह है कि इसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 'लेडी सिंघम एसपी शक्ति शेट्टी' की किरदार में हैं.

ट्रेलर के आखिर में अजय देवगन को यह कहते हुए सुना जाता है, तेरे सामने जो खड़ा है, वो महात्मा गांधी का तो आदर करता है, लेकिन, पूजता छत्रपति शिवाजी महाराज को है. जानकारी के लिए बता दें, फिल्म 'सिंघम अगेन' दीपावली के मौके पर एक नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. 

इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, हैदराबाद, कश्मीर और श्रीलंका में हुई है. बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' की टक्कर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया-3' से होगी. 'सिंघम अगेन', 'सिंघम रिटर्न्स' का सीक्वल है. इससे पहले सिंघम (2011) और सिंघम रिटर्न्स (2014) रिलीज हुई थी. सिंघम फ्रेंचाइजी का यह तीसरा पार्ट है. 

रिपोर्ट- आईएएनएस

Trending news