Salman Khan News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को कुछ समय पहले जान से मारने की धमकी मिली थी. हालांकि धमकी देने वाले शख्स को पकड़ लिया गया थी. अब हाल ही में उनके सेट पर एक संदिग्ध ने हंगामा मचा दिया और जब सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पकड़ा तो यह धमकी भरे लहजे में कहने लगा, लॉरेंस को बुलाऊं क्या.
Trending Photos
Salman Khan News: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के सेट पर हंगामा मचाने वाले संदिग्ध का नाम सतीश वर्मा है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वो एक जूनियर आर्टिस्ट है. 4 दिसंबर को शूटिंग स्थल पर अचानक एक शख्स घुस आया था जब उसे सिक्योरिटी गार्ड ने रोकने की कोशिश की, तो धमकी भरे लहजे में कहा था कि लॉरेंस को बुलाऊं क्या, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था. हालांकि वो अभी पुलिस हिरासत में है. पुलिस उससे इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन पूछताछ में कोई भी संदिग्ध तथ्य सामने नहीं आया है.
पुलिस के मुताबिक, सतीश वर्मा जूनियर आर्टिस्ट का काम करता है. वो सलमान खान के सेट पर इसलिए घुसा, ताकि वो अभिनेता के साथ तस्वीरें क्लिक करा सके, लेकिन सेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक दिया. इस पूरे वाक्य के दौरान सलमान खान सेट पर मौजूद नहीं थे. इस घटना की पुलिस गंभीरतापूर्वक विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है.
Phonepe इन बीमारियों के लिए दे रहा हेल्थ बीमा प्लान, ये मिलेंगी सुविधा
बता दें, लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि उसके जीवन का एकमात्र लक्ष्य सलमान खान को जान से मारना है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने 12 नवंबर को सलमान खान को धमकी भरे संदेश भेजने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को कर्नाटक से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया था कि आरोपी का नाम सोहेल पाशा है.
मुंबई पुलिस के अनुसार, पाशा ने यह धमकी भरा मैसेज फेमस होने के लिए किया था. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी मिली थी. यह धमकी वर्ली स्थित मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए एक संदेश के जरिए दी गई थी. इस मैसेज में 'मैं सिकंदर हूंट के गीतकार का जिक्र किया गया था. कथित तौर पर गैंग की ओर से सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी.
(आईएएनएस)
WATCH LIVE TV