Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2538920
photoDetails0hindi

'द साबरमती रिपोर्ट' फेम राशि खन्ना ने शिव नगरी काशी में मनाया जन्मदिन, बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन

Raashi Khanna Photo: 'द साबरमती रिपोर्ट' फेम अभिनेत्री राशि खन्ना ने अपना जन्मदिन शिवनगरी काशी में मनाया. जिसकी कई सारी फोटो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. आप भी देखें.. 

 

1/9

'द साबरमती रिपोर्ट' फेम अभिनेत्री राशि खन्ना बनारस में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ गंगा आरती भी की, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई है. 

 

2/9

जन्मदिन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर 'द साबरमती रिपोर्ट' अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “मैं अपना जन्मदिन शाश्वत नगरी काशी में मना रही हूं और यहां ईश्वर की भक्ति में डूबी हूं. 

 

3/9

साथ ही लिखा कि जहां समय भी थम जाता है और आत्माएं शांति पाती हैं. बहुत आभारी हूं, हर हर महादेव. 

 

4/9

राशि खन्ना ने कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह भक्ति भाव में डूबी नजर आ रही हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ ही वह गंगा आरती करती नजर आ रही हैं. इस दौरान अभिनेत्री नमो घाट भी पहुंचीं और आनंद के पल वहां पर बिताती नजर आईं. 

 

5/9

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय से एक अलग मुकाम पर पहुंची राशि की तस्वीरों को उनके प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं. 

 

6/9

एक फैन ने लिखा, हर हर महादेव, राशि मैम. एक अन्य ने लिखा, आपको जन्मदिन की बहुत बधाई, महादेव कृपा करें. दूसरे ने लिखा, बाबा आप पर कृपा करें. 

 

7/9

इस बीच राशि खन्ना के काम की बात करें तो वह अपनी हालिया रिलीज 'द साबरमती रिपोर्ट' की सफलता से बेहद खुश हैं. 

 

8/9

गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म को देश के कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. वहीं, दर्शकों से ढेर सारा प्यार पा रही 'द साबरमती रिपोर्ट' को उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात में भी टैक्स फ्री किया जा चुका है. 

 

9/9

बता दें, फिल्म में राशि खन्ना के साथ लीड रोल में विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा हैं. 'द साबरमती रिपोर्ट' का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है. वहीं, 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं.