Mithun Chakraborty Birthday:‘मिथुन दा’ बोले या ‘डिस्को हीरो’ सबके दिलों पर राज करने वाले मिथुन चक्रवर्ती आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे है.
मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता है जो आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे है. इनका जन्म 16 जून,1950 को हुआ था और इनका बचपन का नाम गौरांग चक्रवर्ती था.
1976 में आई 'मृगया’ फिल्म से मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरूआत की थी. 'डिस्को डांसर' फिल्म करने के बाद उन्हें इंडस्ट्री में एक नई पहचान मिली.
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने संघर्षी दिनों के बारे में बताया कि उनके पास खाना खाने तक के पैसे भी नहीं थे और वे पानी की टंकी में सोते थे.
मिथुन चक्रवर्ती के फिल्मों की बात करें तो उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी, भोजपुरी, तमिल और तेलुगु जैसी अलग-अलग भाषाओं में साढ़े तीन सौ से भी ज्यादा फिल्में में काम किया है.
डिस्को डांसर' फिल्म में 'जिम्मी' का किरदार निभाने के बाद वे बॉलीवुड में 'डिस्को हीरो ' के नाम से मशहूर हो गए. फिल्मों के अलावा मिथुन चक्रवर्ती डांस रियलिटी शो में जज की भूमिका भी निभाई है.
'मिथुन दा' ने दीवाना तेरे नाम का, मेरा यार मेरा दुश्मन, परिवार, बात बन जाए, प्यार हुआ चोरी चोरी और डिस्को डांसर जैसी सुपर हिट मूवी करी है.
मिथुन ने भारतीय अभिनेत्री योगिता बाली से 1979 में शादी की और वह तीन बेटे और एक बेटी के पिता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़