कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फरवरी 2023 में राजस्थान के जैसलमेर में एक निजी शादी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. मनीष मल्होत्रा के कढ़ाईदार ब्लश पिंक लहंगे में सजी कियारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. हेमलाइन की ओर बढ़ते हुए ओम्ब्रे लहंगे ने गहरे गुलाबी रंग का रंग ले लिया. लहंगे और ब्लाउज पर जटिल काम को नजरअंदाज करना मुश्किल था. कियारा के पारदर्शी दुपट्टे पर भी बारीक काम था जो उनके आउटफिट को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था.
कनिका कपूर अपने समर पिंक एमएम लहंगे में एक खूबसूरत नज़ारा पेश कर रही थीं! उन्होंने एक भारी गुलाबी स्कर्ट पहनी थी, जिस पर जरदोज़ी, आरी और सीक्विन का मिश्रण था. हाथ से की गई छोटी-छोटी कढ़ाई ने उनके लुक को और भी खूबसूरत बना दिया और एमएम ने इसे दो हल्के दुपट्टों के साथ स्टाइल किया. इस लुक में नीले और पीले रंग का सूक्ष्म मिश्रण था जिसने मेरा दिल जीत लिया!
अंकिता लोखंडे ने 2021 में विक्की जैन के साथ शादी की. उन्होंने मनीष मल्होत्रा के लेबल से एक शानदार गोल्डन लहंगा चुना, जिसमें जरी का काम और जटिल कढ़ाई थी. यह डिज़ाइनर के नूरियत कलेक्शन से था और इसे पूरा करने में 1600 घंटे की कारीगरी लगी थी. लहंगे में बेहतरीन सजावट और लटकन वाली डिटेलिंग के साथ एक पारदर्शी घूंघट भी था.
गौहर खान ने 2020 में जैद दरबार से शादी की. शादी के रिसेप्शन के लिए, अभिनेत्री ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया गहरे लाल रंग का मखमली लहंगा चुना, जिसमें जटिल कढ़ाई, सोने के धागे का काम और जरदोजी का काम था.
2016 में उर्मिला मातोंडकर ने मोहसिन अख्तर मीर से शादी की. उनका पारंपरिक लाल और सुनहरा लहंगा भी मनीष मल्होत्रा का ही था. लाल लहंगे में मोटिफ्स के साथ सोने की ज़री का काम था. उन्होंने अपने लहंगे के साथ हैवी वर्क वाला बेबी पिंक नेट का दुपट्टा कैरी किया था.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे. परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा के डिजाइन में से हाथ से बने हाथी दांत रंग के लहंगे को चुना था. आपको बता दें कि इस लहंगे को बनाने में 2,500 घंटे लगे थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़