'जूनियर महमूद' के नाम से पहचाने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर नईम सैय्यद का 8 दिसंबर को निधन हो गया. एक्टर कुछ समय से पेट के कैंसर से पीड़ित थे. स्टेज 4 कैंसर होने के कारण उनकी हालत काफी गंभीर थी, जिसके चलते देर रात 2 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया.
एक्टर की शुक्रवार को कैंसर से लड़ते हुए 67 साल की उम्र में ही अपने घर पर मृत्यु हो गई. उनके परिजनों ने बताया की आज दोपहर की प्रार्थना के बाद सांताक्रूज़ कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
एक्टर की मृत्यु से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में दुख भरी खबर सुनकर गम का माहौल छाया है. उनकी मृत्यु के कुछ दिन पहले बॉलीवुड के अन्य कई एक्टर उनसे मिलने भी पहुंचे थे. जहां उनके परिवार वालों से उनका हाल जाना था.
जूनियर महमूद ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. उन्होंने अपने करियर में अलग-अलग भाषाओं की 250 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उन्होंने बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया. जूनियर महमूद की कई फिल्में ब्लॉक बस्टर भी रही जैसे 'बाप नंबरी बेटा दस नंबरी', 'कटी पतंग', 'घर घर की कहानी', 'हाथी मेरे साथी' आदि.
ट्रेन्डिंग फोटोज़