बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा, जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में काम करती हैं, सोमवार 9 दिसंबर को 43 साल की हो जाएंगी। उनके खास दिन के मौके पर, यहां उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों और ओटीटी पर उपलब्ध सीरीज पर एक नजर डालते हैं:
धक धक एक रोड एडवेंचर फिल्म है जिसमें दीया मिर्जा ने उज्मा का किरदार निभाया है, जो एक बाइकर है और चुपके से एक कुशल मैकेनिक बनना सीखती है. यह फिल्म जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
भीड़ एक सामाजिक ड्रामा फ़िल्म है जिसमें दीया मिर्ज़ा ने गीतांजलि की भूमिका निभाई है, जो समाज के विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग से एक अकेली मां है. यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
काफ़िर एक थ्रिलर सीरीज़ है जो शहनाज़ परवीन की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसका किरदार दिया मिर्ज़ा ने निभाया है. यह सीरीज एक पाकिस्तानी महिला की यात्रा पर आधारित है जो गलती से नियंत्रण रेखा (LOC) पार कर भारत में प्रवेश कर जाती है। यह ZEE5 पर उपलब्ध है.
सलाम मुंबई एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें दीया मिर्जा एक व्यवसायी की बेटी करिश्मा की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है.
तुमसा नहीं देखा: ए लव स्टोरी एक म्यूजिकल- रोमांटिक फिल्म है जिसमें दीया मिर्जा जिया नाम की एक डांसर की भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
दीवानापन एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है जिसमें दीया मिर्जा किरण चौधरी का किरदार निभा रही हैं, जो सूरज सक्सेना (अर्जुन रामपाल) से प्यार करने लगती हैं. यह फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.
2003 में रिलीज़ हुई तहज़ीब में दीया मिर्जा ने नाज़नीन जमाल का किरदार निभाया है, जो एक मानसिक रुप से विकलांग महिला है. यह फ़िल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़