एजेंसी की यह छापेमारी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अश्लील सामग्री के उत्पादन और वितरण से जुड़े धन शोधन की जांच का हिस्सा है.
Trending Photos
Shilpa Shetty ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा सहित कई व्यक्तियों के परिसरों पर छापेमारी कर रहा था. यह छापेमारी मोबाइल ऐप के माध्यम से अश्लील सामग्री के कथित उत्पादन और प्रसार से जुड़े उनके और अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन जांच के तहत की जा रही थी.
ईडी की जांच 2021 के मुंबई पुलिस के एक मामले पर आधारित है. कुंद्रा को इससे पहले जुलाई 2021 में मुंबई क्राइम ब्रांच ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें शहर की एक अदालत ने जमानत दे दी थी. कुंद्रा ने मामले में अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया था.
बताया जा रहा है कि ईडी की टीम उनके घर और दफ्तर में दस्तावेजों की जांच कर रही है. इस कार्रवाई में मामले से जुड़े अन्य लोगों की संपत्तियों की भी तलाशी ली जा रही है.
राज और शिल्पा के लिए मुसीबत
अब तक ईडी ने पोर्नोग्राफी मामले में राज के परिसरों और मुंबई और उत्तर प्रदेश के कई अन्य स्थानों सहित 15 स्थानों पर छापेमारी की है. राज प्रवर्तन निदेशालय की नजर में हैं, क्योंकि उन पर आरोप है कि वे मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्रसारित अश्लील सामग्री से धन कमाने की योजना में प्रमुख खिलाड़ी थे.
अक्टूबर 2024 में ईडी ने बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा कि शिल्पा और राज को जारी किए गए बेदखली नोटिस पर कार्रवाई न की जाए. उन्हें सितंबर 2024 में जुहू स्थित अपने घर और पुणे जिले के पवना बांध के पास एक फार्महाउस को खाली करने का नोटिस मिला था, जिसे एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जब्त कर लिया था.