Allu Arjun: दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चार दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज था.
Trending Photos
Allu Arjun: 'पुष्पा 2' की जबरदस्त सफलता के बीच दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े अदाकार अल्लू अर्जुन पुलिस की गिरफ्त में है. उन्हें शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बता दें, 5 दिसंबर को 'पुष्पा 2' रिलीज हुई थी. इससे ठीक एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग रखी गई थी. आरोप है कि अभिनेता बिना जानकारी के सिनेमाघर पहुंच गए. उन्हें देखकर भारी संख्या में पहुंची भीड़ भी बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई. इस दौरान 35 साल की महिला की मौत हो गई. महिला का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था.
चिड़ियाघर के बेजुबानों को गोद ले सकेंगे पशु प्रेमी, जानें क्या हैं नियम
पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 118(1) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) आर/डब्ल्यू 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था. अभिनेता को धारा 105 के तहत 3 साल, धारा 118 के तहत 10 साल तक के लिए कैद की सजा मिल सकती है.
इस शिकायत को रद्द कराने के इरादे से अल्लू अर्जुन हाईकोर्ट पहुंचे. 11 दिसंबर को उन्होंने चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन की पुलिस द्वारा लिखी एफआईआर को खारिज करने की याचिका दायर की थी, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली. इस मामले को लेकर अल्लू अर्जुन का बयान भी सामने आया था, उन्होंने कहा था कि महिला की मौत दुखद घटना है.
Ice Skating: शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग हुई शुरू, जानें टाइम और शुल्क
एक्टर का कहना है कि फिल्म की रिलीज पर थिएटर में आना स्वाभाविक है. वह पहले भी कई बार थिएटर में आ चुके हैं, लेकिन ऐसी घटना कभी नहीं हुई. अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा था, संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना पर खेद है. इस कठिन समय में परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलूंगा. मैं इस कठिन सफर से गुजरने में उनकी हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. बता दें, अभिनेता ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा भी की थी।
(आईएएनएस)
WATCH LIVE TV