HP TET Result: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने जारी किया TET परीक्षा परिणाम, 26.1 रहा पास प्रतिशत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2100591

HP TET Result: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने जारी किया TET परीक्षा परिणाम, 26.1 रहा पास प्रतिशत

HP TET Result 2024 Out: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने TET परीक्षा परिणाम जारी किया है. इस साल 26.1 पास प्रतिशत रहा. वहीं, JBT डीलेड की TET परीक्षाएं दो साल के बाद ली गईं

HP TET Result: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने जारी किया TET परीक्षा परिणाम, 26.1 रहा पास प्रतिशत

HP TET Result 2024: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से नवंबर 2023 में लिये गये टीचर एलजीबीटी टेस्ट यानी कि TET का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस बार का परीक्षा परिणाम 26.1 फ़ीसदी रहा है. इस बार 8 स्ट्रीम में TET का परीक्षाएं ली गई थीं,  जिसमें जेबीटी डीलेड की परीक्षा परिणाम भी शामिल है. 

Farmers Protest: किसानों के विरोध मार्च के दिल्ली-नोएडा पर लगा लंबा जाम, देखें

दरअसल कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के चलते ये परीक्षाएं बीते दो साल से नहीं हो पाई थी, लेकिन इस बार बहाली के बाद बोर्ड ने इस स्ट्रीम को भी शामिल किया था, जिसका पास प्रतिशत 32.8 फीसदी रहा है. वहीं शास्त्री TET में 45.14 फ़ीसदी, TGT नॉन मेडिकल में 7.28, लेंग्वेज टीचर 11.81 फ़ीसदी, TGT आर्ट्स में 31.89, पंजाबी में 23.88 फ़ीसदी, और उर्दू में 8 अभ्यर्थियों ने परीक्षाएं दी थीं. वहीं, उर्दू में एक भी अभ्यर्थी पास नहीं हो पाया. 

Propose Day Wishes: अपने पार्टनर को इन शायरी को भेजकर करें प्रपोज, दिल जीत लेंगे ये मैसेज

बोर्ड सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बीते दो सालों की अपेक्षा इस बार TET का परीक्षा परिणाम बेहद बेहतर रहा है. उन्होंने कहा कि जून 2023 में पास प्रतिशत महज 11 फ़ीसदी रहा था, तो नवंबर 2022 में ये पास प्रतिशत 15.5 फ़ीसदी रहा था जो कि इस बार बढ़कर 26.1 हो गया है. उन्होंने भावी अध्यापकों को उनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं. 

ऐसे करें HP TET Result चेक
1. सबसे पहले HPBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
2. इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें, जहां HP TET Result लिखा हो.
3. फिर सभी जरूरी डिटेल दर्ज करें.
4. इसके बाग आपका HP TET Result स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5. आप अपने HP TET Result को चेक करें साथ ही इसे डाउनलोड कर लें.

रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला

Trending news