Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर में पूजा की बात कही नाकी श्री हरिमन्दिर साहिब में- निहंग हरजीत सिंह रसूलपुर
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2547210

Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर में पूजा की बात कही नाकी श्री हरिमन्दिर साहिब में- निहंग हरजीत सिंह रसूलपुर

  बागेश्वर धाम के पीठाधीक्ष पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने निहंग हरजीत सिंह रसूलपुर को हरिहर मंदिर मुद्दे जिसको को श्री हरिमन्दिर साहिब से जोड़ कर पंजाब में गलत प्रचार किया जा रहा है पर सच क्या है यह बताया और अपना रुख स्पष्ट किया। रसूलपुर ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्व

Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर में पूजा की बात कही नाकी श्री हरिमन्दिर साहिब में- निहंग हरजीत सिंह रसूलपुर

Bageshwar Dham News:  बागेश्वर धाम के पीठाधीक्ष पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने निहंग हरजीत सिंह रसूलपुर को हरिहर मंदिर मुद्दे जिसको को श्री हरिमन्दिर साहिब से जोड़ कर पंजाब में गलत प्रचार किया जा रहा है पर सच क्या है यह बताया और अपना रुख स्पष्ट किया। रसूलपुर ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम में हुई बैठक का वीडियो जारी किया. 

रसूलपुर ने कहा कि शास्त्री ने उन्हें बताया कि वह सिख धर्म का बहुत सम्मान करते हैं और स्पष्ट किया कि उन्होंने श्री हरिमन्दिर साहिब, जिसे स्वर्ण मंदिर भी कहा जाता है, के बारे में बात नहीं की थी बल्कि उन्होंने संभल के हरिहर मंदिर की बात की थी.

शास्त्री ने मुरादाबाद में अपने कार्यक्रम में कहा था कि शुभ तिथियों के अनुसार संभल के हरिहर मंदिर में भी रुद्राभिषेक किया जाना चाहिए. हालाँकि, पंजाब के खालिस्तान समर्थक बरजिंदर परवाना ने बेवजह विवाद खड़ा कर दिया. साथ ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी भी दी गई.

शास्त्री के स्पष्टीकरण के बाद रसूलपुर ने कहा कि सिख धर्म हमेशा दूसरों की रक्षा करने वाला रहा है, जिसने लाखों कीमती जानें बचाई हैं. उन्होंने कहा कि हम उन गुरु साहिबानों के गौरवशाली वंशज हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर लोगों की रक्षा की.

उन्होंने कहा कि जो लोग बयानों को तोड़-मरोड़ कर दुश्मनी भड़काने और सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए. उन्होंने सिख भाइयों से तथ्यों के साथ खड़े होने और झूठे दावों पर ध्यान न देने का आह्वान किया.

Trending news